ब्लाग जगत के सभी ज्येष्ठ ब्लागर्स को मेरी तरफ से अभिनन्दन के रूप में मै अपनी ये रचना यहां प्रस्तुत कर रहा हूं।
मैं आप सभी का आभारी हूं जिन्होंने मुझे समय समय पर अपनी टिप्पणियों के द्वारा मार्ग दर्शन दिया
ब्लाग जगत पर मेरे सफर की शुरूआत सन् 2009 में हुई पर सक्रिय न होने के कारण कोई खास पहचान न बन पाई
पहली बार जब भाई श्री मानिक जी ने मुझे स्वागत की टिप्पणी लिखी तो मैं भाव विभोर हो गया
तब से लेकर आज तक प्रयास यही रहा है कि आप सब को अपनी रचनाओं तथा अन्य कवियों की श्रेष्ठ रचनाओं द्वारा आनन्दित करता रहूं
अब ये आप तय करेंगे कि मै इसमें कहां तक सफल हो पाया हूं
ये रचना मै भाई श्री मानिक जी, जयराम विप्लव जी, बहन संगीता जी, श्री अजय कुमार जी, संजय जी, दीप श्रीवास्तव जी,आदरणीय सुमन जी , रौ शन जायसवाल जी ब्लागवाणी के समस्त कार्यकर्ताओं, जनोक्ति
के सभी कार्यकर्ताओं,चिट्ठा जगत, भडास वाणी तथा उन सभी लोगों को समर्पित है जिनका सहयोग निरन्तर मुझे प्राप्त होता रहा। जो हैं तो मुझसे कहीं
अच्छे लिखने वाले फिर भी मेरे ब्लाग को पढकर तथा मेरे ब्लाग का अनुसरण कर के मेरा मान बढाते रहे।
आप सभी को मेरा शत शत अभिनन्दन व धन्यवाद है तथा मेरा निवेदन है कि कृपया हर बार की तरह ही टिप्पणियों के रूप में अपना प्यार
व सहयोग अवश्य दें।
आपका - आनन्द पाण्डेय
चढ गई अपनी भी कीमत, बढ गया स्तर
दोस्तों ''आनन्द'' भी अब बन गया ब्लागर
खो गया था भीड में दुनिया की, ना था ज्ञान
ढूढता फिरता था अपने आप की पहचान
डगमगाती नाव थी टूटी हुई पतवार
डूब जाता मैं, न कर पाता ये सागर पार
हाथ थामा ब्लाग ने, खींचा किनारे पर
इस तरह ''आनन्द'' भी अब बन गया ब्लागर
कैसे हो शुरूआत अपनी बात लेखन की
ब्लाग पढ- पढ सीखा हमने ये तरीका भी
लग गये पढने मुझे भी लोग शिद्दत से
बस यही थी चाह अपनी यार मुद्दत से
कुछ बडे चिट् ठे भी मेरे बन गये रहबर
इस तरह ''आनन्द'' भी अब बन गया ब्लागर ।।
दे रहा शुभकामना चिट्ठा जगत सारा
बन गया ''आनन्द'' भी अब आपका प्यारा
कर रहे सहयोग सब बनकर के इक परिवार
इस तरह से पा रहा मैं आप सब का प्यार
मिल गया फिर आज मुझको दोस्तों इक घर
इस तरह ''आनन्द'' भी अब बन गया ब्लागर
ब्लाग जगत की जय
--
ANAND
ब्लागिंग में खूब फले फूले ...
मिल गया फिर आज मुझको दोस्तों इक घर
इस तरह ''आनन्द'' भी अब बन गया ब्लागर
bahut khub
shekhar kumawat
http://kavyawani.blogspot.com/
gret!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
ओह! हम माफ़ी चाहते हैं... हम आपको पहले देखने से चूक गए... पर अब रेगुलर रहेंगे... आपकी यह रचना बहुत अच्छी लगी.... हमारी यही दुआ है कि आप खूब आगे बढ़ें.... खूब तरक्की करें....
आप सब के प्यार के लिये बहुत आभार।
ये आपका बडप्पन ही है जो इस छोटे से गड्ढे को सागर बनने की दुआएं दे रहे हैं
बहुत बहुत धन्यवाद
आपका
-आनन्द
http://vivekanand-pandey.blogspot.com/
शुभकामनाएं आपको ..
आइये, जनाब,शुभकामनायो के साथ आपका स्वागत है...
प्रशंसनीय ।
behad emotionans ke sath aap ne dil ke jazbaat rakhe hain. vadhaaii ho.
koi mujhe hindi mein coment kaise karte hain bata de? plz
आप हिन्दी टाइपिंग टूल डाउनलोड कर लीजिये
हिन्दी में टिप्पणी कर सकेंगे