
LBA परिवार से निवेदन !
मेरे परिवार के सम्मानित सदस्यों आप सबको मेरा प्रणाम. जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे यह पद सौंपने का निर्णय परिवार द्वारा लिया गया है मैं उसको तहेदिल से स्वीकार करती हूँ. इसको संभाल कर मैं परिवार की मुखिया नहीं बन रही हूँ बल्कि आप सबकी सहभागी बनते हुए आपसे अपने इस मंच को समृद्ध और निष्पक्ष बनाये रखने में सहयोग की अपेक्षा करती हूँ.
LBA सिर्फ उ. प्र. में सीमित ब्लॉग नहीं है - हम विशाल भारत के निवासी है और इसमें मैं ब्लॉग जगत के वृहत परिवार के सभी सदस्यों को आमंत्रित करती हूँ.
वैसे तो इस बारे में संयोजक जी ने घोषणा के साथ ही बहुत कुछ स्पष्ट कर दिया है फिर भी मैं सभी सदस्यों से करवद्ध प्रार्थना करती हूँ कि इस परिवार में ऐसा वातावरण दुबारा उत्पन्न न हों , जिसके फलस्वरूप माननीय रवींद्र प्रभात जी ने पद त्यागा है. अपने दूसरों के प्रति, आस्था के प्रति या फिर मूल्यों के प्रति आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला पुनः नहीं बनना चाहिए.
हमें अपने परिवार में सौहार्द एवं सद्भावना बनाये रखना है और ये तभी संभव है जब हम आप सब इसके लिए कटिबद्ध मिलेंगे.
धन्यवाद !