'शराबी ब्लॉगर्स' को धोबी पिछाड़ मारने का सुअवसर
![]() |
अन्तराष्ट्रीय शराबी ब्लॉगर्स मीट (बाएं से उड़न खटोला, बुझा दीपक, वनिल पुसदकर ) |
बहुत पहले मैंने एक पोस्ट लिखी थी, 'टॉप 40 ट्रेजेडी किंग्स पर धावा बोलने का सुअवसर;' अभी वो मेरा मिशन पूरा हुआ. अब दुसरा मिशन है शराबी ब्लॉगर्स को धोबी पिछाड़ मारने का सुअवसर. कुछ ब्लॉगर्स ऐसे भी हैं जो ...ले शराबी है मगर हिंदी ब्लॉग जगत के कथित मठाधीशी से बाज़ नहीं आ रहे हैं.
शराब पर मेरा लेख जब साइंस ब्लॉगर्स पर छापा तो ये चुप्पी साध गए और कुछ ने तो किसी के ज़रिये से ये भी कहलवाया कि सलीम से कहो कि वह इस्लाम पर भी न लिखे और साथ ही सलीम शराब के ख़िलाफ़ भी न लिखे क्यूंकि चूँकि वे एक सम्मानित शराबी ब्लॉगर्स हैं इसलिए शराब के खिलाफ़ लिखना उनके द्वारा बनाई गयी ब्लॉग आचार संहिता के ख़िलाफ़ है.
किसी ने ये कहा कि चूँकि शराब इस्लाम में हराम है और मुसलमानों को शराब पीने के लिए मनाही है इसलिए सलीम परोक्ष रूप में वह इस्लाम का प्रचार कर रहा है.
महिलाएं शराब को सख्त नापसंद करतीं हैं
मैं उन सभी महिला ब्लॉगर्स को यहाँ आमंत्रित करना चाहता हूँ कि वे यूपी खबर डाट इन पर अपने बहुमूल्य मत रखें कि क्या वाकई वे चाहती हैं कि शराबी इस पवित्र ब्लॉग नगरी के मठाधीश बने रहें. किसी बहन बेटी (महिला) को कैसा महसूस होता है जब उसका पति शराब के नशे में धुत्त होकर घर वापस आता है. ठीक वैसा ही वह ब्लॉग परिवार में बैठे शराबी ब्लॉगर्स के ख़िलाफ़ मेरी मुहीम में साथ दें.
अब इस मुद्दे पर जो साथ न दे वह तो ठीक उसी तरह हुआ कि वह रहता हो गोमती नगर, लखनऊ में और मायावती को कोसे दे कि उसने गोमती नगर को इतना खूबसूरत बनाने में पैसा खर्च कर डाला और क्यूँ बना दिया खुबसूरत घुमने का स्थल , भले ही वह अपने परिवार, गर्ल फ्रेंड या बॉय फ्रेंड के साथ गोमती नगर में अम्बेडकर पार्क में घुमने आये, ताज़ी हवा ले, जोगिंग करने जाए ! मगर मायावती को कोसने में कोई कसर न छोड़े.
तो अगर आप ब्लॉगर होने के नाते अगर शराब के ख़िलाफ़ लिखते या बोलते हों तो यहाँ पर अपना मत ज़रूर रखें.