कविता:
उम्मीद की किरण
संजीव 'सलिल'
*
*
बहुत कम हैं जो
सच को कह पाते हैं
उनसे भी कम हैं
जो सच को सह पाते हैं
अधिकांश तो
स्वार्थ और झूठ की
बाढ़ में बह जाते हैं.
रोशनी की लकीर
बनते और बनाते हैं वही-
जो सच को गह पाते हैं.
वे भले ही सच की
तह नहीं पाते हैं, किन्तु
सच को सहने और कहने की
वज़ह बन जाते हैं.
असच के सामने
तन जाते हैं.
उम्मीद की किरण
बनकर जगमगाते हैं.
************
acharya sanjiv 'salil'
contemporaray hindi poetry
india
jabalpur
kiran
madhya pradesh.
samyik hindi kavita
ummeed
0 पाठकों ने अपनी राय दी है, कृपया आप भी दें!