हिन्दी भाषी को गरियाती.
क्या होगा उस समय हाल
जब इंग्लिश ही बोली जाती.
हिन्दी भाषी गार्ड बेचारा,
रोज ही डांटा जाता
एस, नो, थैंक यू मैडम ही
वह केवल बोल है पाता
इंग्लिश बोली वाली मैडम
सबको देखो देती डांट
इंग्लिश बोल दूसरों को
अपना काम देती है बाँट
'व्हाट टू डू', 'व्हाट' सप'
जैसे ज्यादा वाक्य बोलती
दूजा कितना ही अच्छा हो
उसका भेद खोलती
एक दिन 'शिशु' को भी उसने
इंग्लिश में ऐसा डांटा
जैसे बच्चे को मास्टर ने
कान पे मारा चांटा
हिन्दी भाषी गार्ड बेचारा,
रोज ही डांटा जाता
एस, नो, थैंक यू मैडम ही
वह केवल बोल है पाता
बहुत खूब.बधाई.