नव गीत:
कैसी नादानी??...
संजीव 'सलिल'
*
मानव तो रोके न अपनी मनमानी.
'रुको' कहे प्रकृति से कैसी नादानी??...
*
जंगल सब काट दिये
दरके पहाड़.
नदियाँ भी दूषित कीं-
किया नहीं लाड़..
गलती को ले सुधार, कर मत शैतानी.
'रुको' कहे प्रकृति से कैसी नादानी??...
*
पाट दिये ताल सभी
बना दीं इमारत.
धूल-धुंआ-शोर करे
प्रकृति को हताहत..
घायल ऋतु-चक्र हुआ, जो है लासानी...
'रुको' कहे प्रकृति से कैसी नादानी??...
*
पावस ही लाता है
हर्ष सुख हुलास.
तूने खुद नष्ट किया
अपना मधु-मास..
मेघ बजें, कहें सुधर, बचा 'सलिल' पानी.
'रुको' कहे प्रकृति से कैसी नादानी??...
*
acharya sanjiv 'salil'
contemporaray hindi poetry
dhool
dhuaan
harsh
imarat.
india
jabalpur
jangal
manav
megh
navgeet
panee
prakriti
samyik hindi kavita
---वाह पानी जी ( सौरी--सलिल जी) क्या शानदार बात कही है , अब तो मनुष्य को पानी-पानी होकर, मनमानी छोड देनी चाहिये
सुन्दर--
"तूने खुद नष्ट किया
अपना मधु-मास.."
dhanyavad
पाट दिये ताल सभी
बना दीं इमारत.
धूल-धुंआ-शोर करे
प्रकृति को हताहत..
घायल ऋतु-चक्र हुआ, जो है लासानी...
'रुको' कहे प्रकृति से कैसी नादानी??...
*
-वाह! उम्दा रचना!