पेड़ पौधों में भी होता है तंत्रिका तंत्र
मुहब्बत में घायल वो भी है और मैं भी हूँ,
वस्ल के लिए पागल वो भी है और मैं भी हूँ,
तोड़ तो सकते हैं सारी बंदिशें ज़माने की,
लेकिन घर की इज्जत वो भी है और मैं भी हूँ,
{वस्ल = मिलन}
"ब्लॉगर्स मीट वीकली
(24) Happy New Year 2012" में आयें .
आपको यहाँ कुछ नया और हट कर मिलेगा .
पेड़ पौधों में भी होता है तंत्रिका तंत्र और वे प्रतिक्रिया भी देते हैं
आश्चर्य की बात यह है कि यह प्रक्रिया बिल्कुल वैसी है, जैसे मानव का तंत्रिका तंत्र काम करता है. ऐसा सेल्स (इलेक्ट्रो-केमिकल सिग्नल) के कारण होता है. यह पेड़-पौधों के तंत्रिका तंत्र के रूप में काम करता है.
शोधकर्ताओं ने कहा कि प्रकाश में उपस्थित कूट सूचनाओं को पेड़-पौधे याद रखते हैं.
मुहब्बत में घायल वो भी है और मैं भी हूँ,
वस्ल के लिए पागल वो भी है और मैं भी हूँ,
तोड़ तो सकते हैं सारी बंदिशें ज़माने की,
लेकिन घर की इज्जत वो भी है और मैं भी हूँ,
{वस्ल = मिलन}
"ब्लॉगर्स मीट वीकली
(24) Happy New Year 2012" में आयें .
आपको यहाँ कुछ नया और हट कर मिलेगा .
पेड़ पौधों में भी होता है तंत्रिका तंत्र और वे प्रतिक्रिया भी देते हैं
आश्चर्य की बात यह है कि यह प्रक्रिया बिल्कुल वैसी है, जैसे मानव का तंत्रिका तंत्र काम करता है. ऐसा सेल्स (इलेक्ट्रो-केमिकल सिग्नल) के कारण होता है. यह पेड़-पौधों के तंत्रिका तंत्र के रूप में काम करता है.
शोधकर्ताओं ने कहा कि प्रकाश में उपस्थित कूट सूचनाओं को पेड़-पौधे याद रखते हैं.
और ज़नाब तंत्रिका तंत्र हो न हो हमारी पारिश्थितिकी पारी तंत्रों के पहरुवे तो पेड़ पौधे हैं ही .