Golok जहां मनुष्य गाय को नहीं खाता, वहां गाय मनुष्य को खाती है - अज्ञेय
ब्लॉगर्स मीट वीकली (28) God in Ved & Quran
में गाय गांधी और गोडसे एक साथ
गाय के साथ मुसीबत भी मुफ्त में
उत्तर प्रदेश के चुनावों में 4 बड़ी पार्टियों-बीएसपी, एसपी, बीजेपी और कांग्रेस में सबसे खस्ता हालत बीजेपी की मानी जा रही है। इसके बावजूद बीजेपी सुधरने को तैयार नहीं है और मामला कोर्ट में होने के बावजूद चुनावी घोषणा पत्र में राम मंदिर का जिक्र करने से अपने आपको नहीं रोक सकी। आम तौर पर सभी पार्टियों के घोषणा पत्र में जनता की भलाई का वादा होता है। बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र भी इससे अलग नहीं है लेकिन एक चीज इसमें बड़ी हास्यास्पद लगी। बीजेपी उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनने के बाद (जिसकी संभावना नहीं दिख रही है) गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों (बीपीएल) को मुफ्त में गाय देना चाहती है।
अगर बीजेपी ने बीपीएल परिवारों को इसके लिए चुना है तो इसका मकसद उनकी गरीबी दूर करना ही होगा। इसमें हास्यास्पद बात यह है कि जो परिवार पहले से ही गरीबी रेखा से नीचे हैं यानी अपना पेट बमुश्किल से भर पाते हैं, वे गाय के लिए चारा कहां से जुटाएंगे?
http://drayazahmad.blogspot.com/2012/01/golok.htmlअगर बीजेपी ने बीपीएल परिवारों को इसके लिए चुना है तो इसका मकसद उनकी गरीबी दूर करना ही होगा। इसमें हास्यास्पद बात यह है कि जो परिवार पहले से ही गरीबी रेखा से नीचे हैं यानी अपना पेट बमुश्किल से भर पाते हैं, वे गाय के लिए चारा कहां से जुटाएंगे?
0 पाठकों ने अपनी राय दी है, कृपया आप भी दें!