हिंदी चिटठा जगत के लिए यह वर्ष यद्यपि खामोश बदलाव का वर्ष रहा । जिस प्रकार कक्षा का कोई भी छात्र औसत नहीं होता , उसकी कुछ विशिष्टता होती है , जिसे समय के साथ पहचाना जाता है । आज हिंदी चिट्ठाकार अपनी अहमियत को महसूस करे अथवा न करे मगर उसके अवदान को इस वर्ष कि उपलब्धियों से दूर नहीं किया जा सकता । इसीलिए अन्य संकल्पों के साथ एक चिट्ठाकार की हैसियत से हमें कुछ ऐसे संकल्पों पर भी विचार करना चाहिए जिससे हिंदी चिट्ठाकारी की यह दुनिया समृद्ध हो सके ।
मैंने हिंदी चिट्ठाकारों के लिए १५ संकल्प तैयार किये हैं , आप देखिये कि उन संकल्पों में से कौन सा संकल्प आप लेना चाहेंगे आज नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ?
आईये हम सब मिलकर नववर्ष 2010 की पूर्व संध्या पर यह संकल्प लें, कि-
१ . हिन्दी चिट्ठाकारी के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा सहभागिता प्रदर्शित करते हुये हिन्दी के प्रचार/प्रसार में सदैव तत्पर रहेंगे।
२ . जो सुझाव औरो को देंगे उसे सबसे पहले स्वयं आत्मसात् करेंगे।
३. सदैव सत्य का सहारा लेंगे, ताकि सबका भरोसा/विश्वास हम पर बना रहे
४ . हर परिस्थिति में अपने को पवित्र बनाये रखेंगे, क्योंकि उन लोगों की आस्था टूटने से बचाना है जो हमारी परवाह करते है।
५ . हर समय सशक्त बने रहेंगे क्योंकि जो लोग तकलीफों में है उन्हे समस्याओं से निजात दिलाना है।
६ . हम सहासी बनेंगे क्योंकि हमें समूह के हित के लिए बहुत सारे जोखिम भरे कार्य करने हैं।
७ . हम सबका मित्र/सहयोगी बनेंगे - लेने वाला नहीं वरन् देने वाला।
८ . सदैव लिंग, जाति, धर्म और सम्प्रदाय के भेद से परे रहेंगे।
९ . हम उसे सर्वश्रेष्ठ नहीं कहेंगे जो स्वयं की नजर में सर्वश्रेष्ठ हो बल्कि हम उसे सर्वश्रेष्ठ कहेंगे जो लोगों के देखने में सर्वश्रेष्ठ हो।
१० . हम किसी भी स्थिति में झूठ बोलकर खुद का लाभ या अन्य को नुकसान पहुॅचाने का कार्य नही करेंगे।
११ . न किसी को धोखा देंगे और न दुःख पहुॅचायेंगे।
१२. ब्लाॅग पर किसी को भी अप्रिय बात नही कहेंगे।
१३. किसी को भी बुरा रास्ता नही दिखायेंगे और न दूसरों के सुख से दुखी होंगे।
१४. किसी का मजाक नही उड़ायेंगे, न तो किसी की निन्दा करेंगे या दूसरों की गलतियों को बढ़ा-चढ़ाकर लिखने की कोशिश नही करेंगे।
१५. हम सदैव अपने समुचित ज्ञान के बल पर औरों को प्रशिक्षित करने की कोशिश करेंगे।
() () ()

Hire Us
हिन्दी चिट्ठाकारी के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा सहभागिता प्रदर्शित करते हुये हिन्दी के प्रचार/प्रसार में सदैव तत्पर रहेंगे।
नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ
बहुत अच्छे संकल्प तैयार किये हैं आपने!
मैं तो इनमें से अधिक से अधिक संकल्प लेने का प्रयास करूँगा।
खरा उतरने की कोशिश करुंगा । नव वर्ष मंगलमय हो
शुभ संकल्प हैं, आशा है पूरे होंगे।
--------
पुरूषों के श्रेष्ठता के जींस-शंकाएं और जवाब।
साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन के पुरस्कार घोषित।
शुभ भाव, निमित्त शुभ, शुभ संकल्प, विचार शुभ -
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।
हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में प्रभावी योगदान के लिए आभार
आपको और आपके परिजनों मित्रो को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये...
बहुत अच्छे संकल्प के लिए आभार....नव वर्ष मंगलमय हो !
जो सुझाव औरो को देंगे उसे सबसे पहले स्वयं आत्मसात् करेंगे।शुभ संकल्प हैं,नववर्ष की बहुत बधाई !
नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ...!
जरुरी संकल्प!!
वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाने का संकल्प लें और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।
- यही हिंदी चिट्ठाजगत और हिन्दी की सच्ची सेवा है।-
नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!
समीर लाल
उड़न तश्तरी
विचार के लिए अच्छे विंदु .. आपके और आपके परिवार के लिए नववर्ष मंगलमय हो !!
aavashyak sankalp.
nav varsh mangalmay ho...!!
nice