सृजनकर्मियों की बैठक का अभिप्राय होता है जीवन की सम्यक अभिव्यक्ति को संचारित करना , उद्देश्य होता है अवसर के अनुकूल आचरण करने की कला विकसित करना और निष्कर्ष होता है मानव स्वभाव अथवा चरित्र का अध्ययन करते हुए सिखना-सिखाना ।
दिनांक १६।०३।२०१० को लखनऊ स्थित सहारा ट्रेड सेंटर में वैसे तो उपस्थित थे केवल छ: चिट्ठाकार , किन्तु लगभग तीन घंटे तक निर्वाध गति से चलता रहा सार्थक संवाद का खुशनुमा दौर और शब्द-दर-शब्द डाले जाते रहे ब्लॉग जगत की शुक्ष्मतम गतिविधियों पर प्रकाश । अच्छा लग रहा था जब श्री सरबत एम० जमाल साहब ग़ज़ल की बारीकियों पर अपनी स्पष्ट राय देने से नहीं थक रहे थे वहीं श्री विनय प्रजापति "नज़र" ब्लॉग की तकनीकी जानकारियों से हमें रूबरू कराते रहे . श्री जाकिर अली रजनीश जी संवाद सम्मान की उद्घोषणा के बाद के सफ़र में मिले खट्टे-मीठे अनुभवों का जिक्र पूरी भावनाओं के साथ करते नज़र आये, सुश्री अल्पना मिश्रा आयुर्वेद के संबंध में जानकारियाँ बांटती रही तो जीशान हैदर जैदी विज्ञान कथा के सन्दर्भ में अपनी राय देते रहे ....अकेला मैं श्रोता की भूमिका में था सुन भी रहा था, गुन भी रहा था क्योंकि मुझे न बोलने की हिदायत के साथ अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा दिया गया था.
लखनऊ ब्लोगर असोसिएसन के तत्वावधान में आयोजित इस मीट में अपरिहार्य कारणों से उपस्थित न हो सके कुछ महत्वपूर्ण ब्लोगर , किन्तु जितने ब्लोगर उपस्थित थे सार्थक बहस को जन्म देने कि दिशा में आतुर थे . हिंदी चिट्ठाकारी के लिए इससे सुखद बात और क्या हो सकती है .
सार्थक बहस के दौरान उपस्थित ब्लोगर्स ने दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव सभा पटल पर रखे जिसे अंतिम रूप आगामी ब्लोगर्स मीट में देने की बात के साथ बैठक का समापन हुआ .
ये दो प्रस्ताव निम्नलिखित है-
(१) लखनऊ में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय ब्लोगर सम्मलेन कराया जाए.
(२) इस सम्मलेन में एक शेसन ब्लोगर कार्यशाला से संवंधित भी हो ।
बैठक में हुयी बतकही का सारांश-
हिंदी चिट्ठाकारी को अभिव्यक्ति की हद तक
ले चला जाए : जाकिर अली रजनीश ( ब्लॉग: मेरी दुनिया मेरे सपने )
हिंदी चिट्ठाकारी का भविष्य तभी उज्वल होगा जब चिट्ठाकार
क्षेत्रवाद से बाहर निकालेंगे : सरबत एम०जमाल (ब्लॉग: सरबत इंडिया )
ब्लोगिंग की वेहतरी के लिए आवश्यक है
तकनीकी ज्ञान बढाई जाए : विनय प्रजापति "नज़र" ( ब्लॉग: तखलीक-ए-नज़र )
कम शब्दों में सार्थक वार्तालाप संवादहीनता
की स्थिति नहीं आने देता : जीशान हैदर जैदी (ब्लॉग: हिंदी कल्कियान )
ब्लोगिंग का पहला उद्देश्य होना चाहिए
सिखना और सिखाना : अलका मिश्रा (ब्लॉग: मेरा समस्त )
आप बताएं इस सन्दर्भ में आपकी क्या राय है ? आपकी राय को हम आगामी ब्लोगर्स मीट में शामिल करेंगे और उद्देश्यपूर्ण निष्कर्ष पर पहुँचाने का प्रयास करेंगे, यह मेरा वादा है !
ravindr jee, sabse pahle to aapko dhanywaad !!! aur mujhe khushi hai aapki adhykshtaa me meeting sampann hui.... zakir bhai ke touch men main lagatar tha aur lekin main aa n sakaaa...
yaqin maniye main dil se wahin tha aur shareer se apne office men.....
main aapse milne ke liye aatur hooon ... mere paas aapka nmr bhi hai insha ALLAH I will call u...
aapka anuj
Saleem Khan
baqiya sabhi shamil hue lakhnau blogars ko meree taraf se shukriya.......
मुझे बुलाते बुलाते सलीम भाई कहाँ चले गए -और महफूज भाई तो खैर जबलपुर ही गए हुए हैं.
बाकी तो सूत्र वाक्य हैं समझिये ब्लागिंग के
nahin maloom ki ye kahana chahie ki nahin , lucknow bloogers Association' kya sirph Lucknow ke bloggers ki hi hai. UP ke sabhi bloggers ko kyon nahin invite kiya gaya? sabko lekar chalie. agar UP ki hi baat karte hain to vahi sahi. eka meet ka sahi uddeshya tabhi porn hota hai jab ki har baar kuchh naye sadasyon ka aagaman ho aur rachnadharmita par bhi charcha ho.
Arvind Sir, sorry k main aapse rabta qayam na kar sakaa... yaqeen maniye masrufiyaat is qadar thin k waqt hi nahin nikaal paya... lekin main abhi aapko ek link bhej raha hoon...
Aapka anuj
Saleem Khan
रेखा जी की बातों पर ध्यान देना चाहिए!!!
यह ब्लॉग पूरे यूपी के लिए ही है और मीटिंग लखनवी ब्लोगर्स की
लेकिन अबकी बार कुछ बेहतर की उम्मीद की जायेगी.. और रेखा जी की बातों पर भी अमल किया जाएगा.
Arvind Sir, i reach at ur profile, i can't find ur email: pliz give me ur email ....
and if it is not posible then pliz copy below link and paste at address bar then do the needful....
https://www.blogger.com/i.g?inviteID=6580942528705433038&blogID=554106341036687061
सलीम भाई,
आगामी ब्लोगर्स मीट के सन्दर्भ में रेखा जी की बातों पर भी अमल किया जाए.
Ravindr Sir, aapne sahi kha... hamen is or bhi utnaa hi dhyaan dena chahiye...
ye naya template kaia lagaa aapko???
कल से दो दिनों के लिए लखनऊ में हूं....क्या तमाम लखनवी ब्लॉगर्स के फोन नम्बर मिल सकते हैं मुझे....
मेरा सम्पर्क रहेगा 09310797184
mayank bhai aap to lucknow ke hi hain... nambar kya mulaqat hi ho jayegee agar aaj aap hazratganj ke aap paas hain to mujhse mulaqat kar lijiye...
mera cell nmbr hai...9838659380
aapka
Salaam Khan
यह नया टेम्पलेट सादगी और सद्भावना
से परिपूर्ण हैं,अच्छा है...बधाईयाँ !
shukriya ravidra sir
badhai aap sabhi ko.
आप सभी को ढेर सारी बधाई।
लखनऊ ब्लागर्स एसोसिएशन फ़ले फ़ुले और बढे।
शुभकामनाएं
mujhe achcha laga padhkar.....badhai.