चाँद मत आना
मेरे घर
यहाँ अधरा हे अधर ही रहने दो
पथरा गई है आखे
अब इन्हे बहने दो
तू बदनसाब अकेला है
पर तारे तेरे प्यार कि गवाही दते है
मेरा नसीब में तो कटे हे
कोन इसकी गवाही दे
मेरा नशीब तो मेने अपनी
बदनसीबी कि कलम से लेखा है
अब तो बस अधरा ही मेरा दुनीया
यही मेरे जीने का सहारा

Hire Us
अधरा=अंधेरा?
बढ़िया भाव हैं.