लोकसंघर्ष परिवार की शुभचिंतक तथा पत्रिका के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान अदा करने वाली अदाकारा मोना. ए .हार्वे की हत्या उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने उनके सर को मेज के पाये से कूंच कर कर डाली। मोना फिल्म उमराव जान में रेखा की सहेली का रोल किया था। वह हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर थी। लालबाग के कंधारी लेन के मकान नंबर 26 ए में 62 वर्षीय मोना अकेले रहती थी। इससे पूर्व लखनऊ में ही अंतर्राष्ट्रीय महिला संगठन की पूर्व अंतर्राष्ट्रीय महासचिव सुरजीत कौर की हत्या रात को उनके मकान में कैंची से गला काट कर कर दी गयी थी। उत्तर प्रदेश में सरकारें चाहे जो भी दावा करें, कानून व्यवस्था की स्तिथि ठीक नहीं है। अकेले रहने वाली महिलाओं का जीवन सुरक्षित नहीं रह गया है। राह चलते महिलाओं के साथ बदतमीजी, चेन स्नेचिंग आम बात है। प्रदेश के पुलिस मुखिया चाहे जो राग अलापे एक मामूली चोरी का खुलासा करने में असमर्थ हैं । लोकसंघर्ष परिवार मोना जी हत्या से अत्यंत दुखी है और हमारे परिवार ने अपना एक शुभचिंतक खो दिया है।
नवाब वाजिद अली शाह की वाल पेंटिंग के साथ मोना.ए.हार्वे
hello al friend good evening
लालबाग के कंधारी लेन में मोना रहती थी, मेरा ऑफिस उनके निवास के सामने की तरफ़ है... मैंने सुबह ऑफिस आते ही देखा कि उनके घर के पास पुलिस फाॅर्स मौजूद है मैं वहां जाकर देखा तो पाया उनकी गला रेट कर ह्त्या कर दी गयी है और उसी वक़्त मैंने अमर उजला के लखनऊ के क्राइम रिपोर्टर श्री संजय त्रिपाठी जी को फ़ोन लगा कर इसकी इत्तिला दी... डॉग स्कुवोयेड को बुला कर ३ लोगों को उसी वक़्त गिरफ्तार कर लिया गया... यह सब मेरी आँखों के सामने कल हुआ....
मेरे ऑफिस के सामने से वह रोज़ ही जाया करती थी... उस वक़्त मुझे यह नहीं पता था कि वह पूर्व मिस लखनऊ या उमराव जान में काम भी कर चुकी है...
कुल मिला कर संपत्ति विवाद में उनकी जान चली गयी....
लालबाग के कंधारी लेन में मोना रहती थी, मेरा ऑफिस उनके निवास के सामने की तरफ़ है... मैंने सुबह ऑफिस आते ही देखा कि उनके घर के पास पुलिस फाॅर्स मौजूद है मैं वहां जाकर देखा तो पाया उनकी गला रेट कर ह्त्या कर दी गयी है और उसी वक़्त मैंने अमर उजला के लखनऊ के क्राइम रिपोर्टर श्री संजय त्रिपाठी जी को फ़ोन लगा कर इसकी इत्तिला दी... डॉग स्कुवोयेड को बुला कर ३ लोगों को उसी वक़्त गिरफ्तार कर लिया गया... यह सब मेरी आँखों के सामने कल हुआ....
मेरे ऑफिस के सामने से वह रोज़ ही जाया करती थी... उस वक़्त मुझे यह नहीं पता था कि वह पूर्व मिस लखनऊ या उमराव जान में काम भी कर चुकी है...
कुल मिला कर संपत्ति विवाद में उनकी जान चली गयी....
लालबाग के कंधारी लेन में मोना रहती थी, मेरा ऑफिस उनके निवास के सामने की तरफ़ है... मैंने सुबह ऑफिस आते ही देखा कि उनके घर के पास पुलिस फाॅर्स मौजूद है मैं वहां जाकर देखा तो पाया उनकी गला रेट कर ह्त्या कर दी गयी है और उसी वक़्त मैंने अमर उजला के लखनऊ के क्राइम रिपोर्टर श्री संजय त्रिपाठी जी को फ़ोन लगा कर इसकी इत्तिला दी... डॉग स्कुवोयेड को बुला कर ३ लोगों को उसी वक़्त गिरफ्तार कर लिया गया... यह सब मेरी आँखों के सामने कल हुआ....
मेरे ऑफिस के सामने से वह रोज़ ही जाया करती थी... उस वक़्त मुझे यह नहीं पता था कि वह पूर्व मिस लखनऊ या उमराव जान में काम भी कर चुकी है...
कुल मिला कर संपत्ति विवाद में उनकी जान चली गयी....
दुखद घटना
dukhad news
दुखद घटना...निंदनीय ...
दुख हुआ पढ़कर .........सचमुच कानून और व्यवस्था जैसी कोई चीज नही अब ...
oh my GOD!!!
good evening all friend
दांपत्य जीवन का सबसे बड़ा आभास प्रेम की नैया है... एक बार जो इसमें बैठ गया वो फिर दूसरी नैया में कभी नहीं बैठ सकता है.... इसी नैया में बैठकर सुख और दुख की अनुभूति होती है... और इस अनुभूति की सबसे बड़ी न
एक ख्याल ही बन कर रहगए, तुम
मेरे सपनो के सोदागर
आज भी तेरता है एक सपना मेरी आँखों मै
तुम नहीं मिले मुझको ,इसलिए मेरे आँखों की नमी ने ज़िंदा रखा है उस सपनो से सोदागर को
मेरी तेरती आँखों मै
कहाँ हो तुम ?
आज भी इन्तजार है मेरी रूह मै बसने वाली सोलह साल की दीवानी को तुम्हारा
की तुम हर उसके हर अहसास को पद लोगे ,
समझ लोगे उसकी हर मुश्किल को
तुम नहीं खेलोगे उसके अहसासों से ,
क्योकि मेरे सपनो के सोदागर तुम तो पुरे इंसान होंगे ,
कब आओगे तुम?
और मुझको मुक्त करोगे जीवन की इन विडम्बनाओ से
अब तो आँखों की नमी भी कम होने लगी है
और उसकी जगह आंसुओ ने ले ली हैं
अब तो तुम बूंद बूंद बन कर इन आंखो से बहे जा रहे हो !
अब तो चले आओ
कही ऐसा ना हो की ये नमी भी सुख जाए
सुखी सरिता की तरह
चले आओ अब तो मेरे सपनो के सोदागर
चले आओ |
गीतिका: कद छोटा परछाईं बड़ी है... ---आचार्य संजीव 'सलिल'
गीतिका
संजीव 'सलिल'
कद छोटा परछाईं बड़ी है.
कैसी मुश्किल आई घड़ी है.
चोर कर रहे पहरेदारी
सच में सच रुसवाई बड़ी है..
बीवी बैठी कोष सम्हाले
खाली हाथों माई खड़ी है..
खुद पर खर्च रहे हैं लाखों
भिक्षुक हेतु न पाई पडी है..
'सलिल' सांस-सरहद पर चुप्पी
मौत शीश पर आई-अड़ी है..
तुम और तुम्हारी आहटे,
मन के सारे दरवाजे खोल देती है
और
जी उठती हूँ मै एक बार फिर ,
खिलखिलाकर मुस्कुरा देता है जीवन
तुम्हारी आहटोको करीब पाकर .
मिलो के फासलों पे भी तुम्हारी खुशबू
मुझको विचलित कर देती है
अच्छा ,बुरा साथ और दुरी इन सब से दूर आ चुकी हूँ मै ,
तुम्हारे साथ चलते चलते इस अनजान डगर पे
और
अब कोई डर नहीं मुझको ,
क्योकि अब साथ हो तुम मेरे
याने खुद खुदा चला आया है मुझको थामने
और
मै बे खोफ बड़ चली हूँ तुम्हारी आहटो के करीब
क्योकि मै जानती हूँ
मेरे मन के मानस तुम ही दोगे मुझको अस्तित्व
तुम्हारी पत्नी .प्रेमिका ,या मीरा का स्नेह नहीं मेरे मन मै
मै तो एक खुली और साफ़ हवा के झोके की तरह
तुम्हे अपनी मुस्कुराहट
देना चाहती हूँ ,सदा की तरह ही |
भारतीय स्टार सानिया मिर्जा को पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक तो खूब भाए, लेकिन उनका देश इस हैदराबादी बाला को नहीं रिझा सका। भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्ते और सरहद पार सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए सानिया ने शादी के बाद दुबई में रहने का फैसला किया है।
पाकिस्तान में हालांकि 'भारतीय बहू' का बेसब्री से इंतजार हो रहा है और दोनों की शादी को लेकर समूचे देश में उत्साह की लहर है। शोएब के दोस्त, प्रशंसक और रिश्तेदार सियालकोट स्थित उनके पुश्तैनी मकान और लाहौर में उनके घर के सामने जश्न मनाते नजर आए। पाकिस्तानी मीडिया में भी इस निकाह की खबरों को प्रमुखता दी जा रही है। शोएब मलिक के करीबी सूत्र ने बताया कि दोनों परिवारों की दुबई में मुलाकात हुई। सूत्र ने कहा, 'सानिया के परिवार ने साफ तौर पर कहा कि वह हमेशा के लिए पाकिस्तान में नहीं रहेगी। इसका कारण सुरक्षा को लेकर चिंता और दोनों देशों के कभी खट्टे कभी मीठे आपसी संबंध हैं।
सानिया ने स्पष्ट तौर पर कहा, 'मैं लाहौर में घर नहीं बसाना चाहती क्योंकि इससे सुरक्षा को लेकर खतरा हो सकता है। दोनों परिवारों ने फिर दुबई में हमारे रहने पर मंजूरी जताई।' उन्होंने कहा, 'मलिक ने कनाडा में 2008 में एक टी-20 टूर्नामेंट के बाद दुबई में अपार्टमेंट खरीदा था। टूर्नामेंट का प्रायोजक संयुक्त अरब अमीरात का एक मशहूर बिल्डर था।' जानकारी के मुताबिक मलिक के पास दुबई में बसने की अनुमति है। उसने अपना घर की चाबी सानिया को सौंप दी है, जिसमें अभी सजावट का काम चल रहा है। दुबई में रहकर दोनों अपने-अपने करियर पर भी ध्यान दे सकेंगे और दोनों को ज्यादा समय परिवार से दूर भी नहीं रहना होगा।
सूत्रों की माने तो दोनों ने आस्ट्रेलिया के होबार्ट में काफी समय एक साथ बिताया और इस दौरान सानिया पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया का मैच देखने भी आती थी। दूसरी ओर पाकिस्तान में दोनों की शादी को लेकर खुशी के बारे में शोएब के जीजा इमरान मलिक ने बताया, 'सियालकोट और लाहौर में हमारे घरों के बाद लोग ढोल बजाते और नाचते नजर आए। मिठाइयां भी बांटी गई। हम नहीं चाहते कि इस शादी को कोई भी राजनैतिक रंग दे।'
फरीदाबाद। पुराने फरीदाबाद इलाके में बुधवार को एक मंदिर में रखे पांच गैस सिलेंडर फट जाने से एक दीवार गिर गई जिससे तीन लोग घायल हो गए।
इस घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इसके अलावा विस्फोट से लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन दल की तीन गाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दीवार गिरने से तीन लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
फरीदाबाद। पुराने फरीदाबाद इलाके में बुधवार को एक मंदिर में रखे पांच गैस सिलेंडर फट जाने से एक दीवार गिर गई जिससे तीन लोग घायल हो गए।
इस घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इसके अलावा विस्फोट से लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन दल की तीन गाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दीवार गिरने से तीन लोग घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में रोडवेज की बस पर एक ट्रक के पलट जाने से बस में सवार 6 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई जबकि 20 घायल हो गए।
जिले के खतौली थाना प्रभारी एस पी सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि यह हादसा सोमवार को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर भगेला गांव के पास हुआ। सिंह के मुताबिक मेरठ डिपो की रोडवेज बस पर बजरी से लदा ट्रक पलट गया जिससे छह तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त दिल्ली निवासी प्रेम सिंह [50] रणजीत शर्मा [60] तथा उड़ीसा निवासी सुनीला [36], सरोजनी [60], सरूपा [75] और बाबू परीड़ा [70] के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां छह की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सिंह ने कहा कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि बस में सवार तीर्थयात्री हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले में हिस्सा लेने जा रहे थे।
राजस्थान के बारां जिले में चौकी मोतीपुरा स्थित छबड़ा तापीय विद्युत परियोजना की दूसरी इकाई में बुधवार को दो कोल मिलों में विस्फोट हो जाने से दो श्रमिकों की मृत्यु हो गई। इस हादसे में लगभग 24 लोग घायल हो गए। घायलों में आठ की हालत नाजुक बताई जाती है।
मुख्य अभियंता जेपी चतुर्वेदी के अनुसार विस्फोट उस समय हुआ जब छबड़ा थर्मल की नवनिर्मित दूसरी इकाई के सिंक्रोनाइजेशन का कार्य चल रहा था। उन्होंने बताया कि छबड़ा थर्मल की नवनिर्मित दूसरी इकाई को आज दोपहर लगभग 12.30 बजे विद्युत उत्पादन प्रारंभ करने के लिए सिक्रोनाइज किया जा रहा था। उसी समय भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड [भेल] द्वारा निर्मित दो कोल मिलों में विस्फोट हो गया।
राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसके कल्ला तथा निदेशक एमएल कोठारी भी हादसे के वक्त थर्मल परिसर में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि हादसे में एक फायरमैन की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ा। अन्य घायलों को छबड़ा एवं बारां के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
संस, पठानकोट : पति को उसके अवैध संबंधों का पता चलने पर एक महिला ने अपने आशिक के साथ मिल कर पति को मौत के घाट उतार दिया। महिला ने पति का दरात से गला काटने के बाद सिर को चुनरी में बांधकर दरिया में फेंक दिया और धड़ को घर में ही बने सैप्टिक टैंक में दफन कर दिया। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
करीब दो सप्ताह पहले हुआ यह घटनाक्रम एक पहेली ही बन कर रह जाता और इसका शायद किसी को पता तक न चलता अगर बीते कल आंगन में खेल रहे पड़ोसियों के बच्चों का पांव अचानक घर में बने सेप्टिक टैंक के ढक्कन पर न पड़ता। खेलते समय अचानक बच्चों का पैर लगने से ढक्कन एक ओर हो गया। जब बच्चे ढक्कन को सीधा कर रहे थे तो अचानक उन्होंने इसमें सिर कटी लाश देखी। एक बच्चे ने सिर कटी लाश देखने की बात अपने पिता से की, जहां से धीरे-धीरे ये बात मोहल्ले में फैल गई। इसकी भनक आज जैसे ही कत्ल को अंजाम देने वाली सुखविंदर कौर को लगी तो वह अपने आशिक के साथ जम्मू-कश्मीर भागने लगी पर इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
थाना डिवीजन नंबर-2 पुलिस ने मृतक राकेश कुमार पुत्र वरियाम चंद निवासी छीना बेट पुराना शाला के भाई मोहन लाल के बयान पर सुखविंदर कौर तथा उसके आशिक भूषण के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राकेश कुमार और सुखविंदर कौर की एक बेटी आरती तथा एक बेटा रिक्का है। पेशे से कारपेंटर राकेश कुमार अक्सर ही काम के सिलसिले में श्रीनगर रहता था। करीब तीन वर्ष पहले आरती की शादी बिंदर निवासी अजीजपुर के साथ हुई। इसी बीच राकेश के बाहर रहने के कारण सुखविंदर कौर के अवैध संबंध अपनी बेटी के देवर भूषण (28)के साथ बन गए। भूषण पठानकोट में ही लोगों को टिफिन सिस्टम के माध्यम से खाना सप्लाई करने का कार्य करता था। राकेश कुमार की अनुपस्थिति में भूषण ने इनके घर पर ही स्थायी रूप से रहना शुरू कर दिया।
भूषण के अपने घर पर रहने तथा पत्नी के साथ अवैध संबंधों की भनक लगते ही राकेश कुमार का अकसर अपनी पत्नी के साथ लड़ाई-झगड़ा होने लगा।
एसपी पठानकोट भूपेन्द्रजीत सिंह विर्क तथा डीएसपी सिटी नरेश डोगरा ने बताया कि करीब पन्द्रह दिन पहले राकेश कुमार जब अपने घर गार्डन कालोनी में आया तो रात में सोते समय भूषण ने बेसबाल से उसके सिर पर वार किया। जैसे ही राकेश ने उठने का प्रयास किया तो उसकी पत्नी सुखविंदर ने दरात से वार करके उसका गला काट दिया। बाद में इन दोनों ने मिल कर उस पर कई वार किए तथा उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। इस सारे घटनाक्रम को राकेश के दस वर्षीय गूंगे-बहरे बेटे रिक्का ने देख लिया।
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने माना कि उन्होंने राकेश को नृशंस ढंग से मौत के घाट उतारने के बाद उसके कटे सिर को चुनरी में लपेट कर चक्की दरिया में फेंक दिया। चूंकि धड़ ले जाना मुश्किल था,इसलिये उन्होंने उसे घर के भीतर बने सेप्टिक टैंक में फेंक दिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर कत्ल में प्रयोग किए गए बेसबाल तथा दरात को अपने कब्जे में ले लिया है। हिमाचल प्रदेश तथा पंजाब पुलिस ने मिल कर मृतक राकेश कुमार के कटे सिर को चक्की दरिया में ढूंढना शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने चक्की दरिया में खून से लथपथ चुनरी को बरामद कर लिया था।
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रा और महिला शिक्षक के यौन उत्पीड़न के दो अलग संगीन मामलों में दोषी पाए गए तीन छात्रों को विश्वविद्यालय से निकाल दिया गया है। यौन उत्पीड़न की शिकायत मिलने के बाद जामिया प्रशासन ने फौरी कार्रवाई करते हुए छह सदस्यीय एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन कर किया था। जांच के बाद कमेटी ने तीन छात्रों को दोषी पाया और अपनी रिपोर्ट सोमवार को कुलपति नजीब जंग को सौंप दी। रिपोर्ट के आधार पर कुलपति ने यह कार्रवाई की है।
पूरा मामला पंद्रह दिन पहले का है। कैंपस में ही अंडर ग्रेजुएट के दो छात्रों ने अपने साथ पढ़ने वाली एक छात्रा का यौन उत्पीड़न किया। उसके एक दिन बार ही एमफिल के एक छात्र द्वारा एक महिला शिक्षक का यौन उत्पीड़न करने की शिकायत मिली। एक के बाद एक जामिया कैंपस में यौन उत्पीड़न की दो घटनाओं से प्रशासन सकते में आ गया। आनन फानन में जांच कमेटी का गठन कर दिया गया और रिपोर्ट भी जल्द देने को कहा गया। मामले की जांच प्रोक्टोरियल बोर्ड ने भी की।
कुलपति नजीब जंग ने साफ तौर पर कहा कि इस तरह की घटना को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे इसमें कोई भी शामिल हो। कैंपस के अंदर यौन प्रताड़ना जैसे मामलों को रोकने के लिए ऐसी ठोस कार्रवाई जरूरी थी। जामिया में पहली बार किसी छात्र के साथ इतनी कड़ी कार्रवाई की गई है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के भविष्य का हवाला देकर उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की है।
लखनऊ। मनरेगा घोटाले को लेकर राहुल गांधी की नाराजगी और इसपर पिछले सप्ताह केन्द्र सरकार द्वारा प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्रीकृष्ण को लिखे गये कड़े पत्र ने आखिरकार असर दिखा ही दिया है। 88 लाख रुपये का भुगतान एक फर्जी एनजीओ को करने के लिए प्रथम दृष्टया जिम्मेदार पाये जाने पर सुल्तानपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी आरके सिंह, मुख्य विकास अधिकारी बी.राम तथा एक अन्य घोटाले के लिए जिम्मेदार चित्रकूट के तत्कालीन जिलाधिकारी हृदयेश कुमार के खिलाफ मुख्यमंत्री ने मंगलवार को विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। आरोपपत्र देकर इनके विरुद्ध जांच करने का निर्देश भी उन्होंने दिया है। मनरेगा को लेकर किसी जिलाधिकारी के खिलाफ पहली बार इस प्रकार की कार्रवाई हुई है।
मुख्यमंत्री ने महोबा एवं चित्रकूट के तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारियों को निलम्बित करने का निर्देश दिये हैं। गोण्डा, बलरामपुर, महोबा, सुल्तानपुर, चित्रकूट के अन्य कई अधिकारियों को भी निलम्बित कर दिया गया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मनरेगा कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त शिकायतों की गम्भीरता से जांच के फलस्वरूप गोण्डा के तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी राजबहादुर निलम्बित कर दिये हैं। वहां के परियोजना निदेशक जीपी गौतम, सहायक लेखाकार सुधीर कुमार सिंह, लेखाकार अवधेश कुमार सिंह, संख्या सहायक दुर्गेश मिश्र भी निलम्बित हो गये है।
बलरामपुर के परियोजना निदेशक अमरेशनन्द राय, तत्कालीन परियोजना निदेशक भगवती प्रसाद वर्मा तत्कालीन प्रभारी लेखाधिकारी बृजकिशोर लाल श्रीवास्तव को निलम्बित कर दिये गये हैं। महोबा के तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी जयरामलाल वर्मा परियोजना निदेशक हरिनारायण तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी लालसिंह, आदित्य कुमार तथा राजेश कुरील भी निलम्बित किये गये हैं। सुल्तानपुर के परियोजना निदेशक छोटेलाल कुरील, वरिष्ठ लिपिक मनोज कुमार, सहायक लेखाकार देवकी नन्दन यादव लेखाकार विजय शंकर दुबे को निलम्बित कर दिया गया है।
चित्रकूट के तत्कालीन जिला विकास अधिकारी गया प्रसाद सिंह को आरोप पत्र देकर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। वहां तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी प्रमोद चन्द्र श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक राम किशुन, सहायक लेखाकार मुन्नू लाल और कनिष्ठ लिपिक अतुल कान्त खरे को निलम्बित किया गया है।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार विकास कार्यो में कार्यों में लापरवाही और भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार अबतक 69 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध निलम्बन की कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त जिन कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच पूरी हो गयी है उसमें से 51 को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी 4 की वेतनवृद्धि रोक दी गयी है। 29 जिलों में 40 मामलों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है, जिसके अन्तर्गत 38 प्रधानों, 30 ग्राम विकास व ग्राम पंचायतराज अधिकारियों तथा 48 अन्य विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाई जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने ऐसे प्रकरणों में मंडलायुक्तों को व्यक्तिगत ध्यान देकर प्राथमिकता के आधार पर विवेचना पूरी कराने और न्यायालय में आरोप-पत्र दाखिल कराने के निर्देश दिये हैं।
बब्बर खालसा के पांच आतंकी गिरफ्तार
रविंदर शर्मा, शहीद भगत सिंह नगर : पंजाब में आतंकी गतिविधियों को हवा देने वाले बब्बर खालसा के पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें एक गुरुद्वारे का हेडग्रंथी भी शामिल है, जिस पर आतंकियों को पनाह देने का आरोप है।
वहीं, लुधियाना के शिंगार सिनेमा बम विस्फोट प्रकरण का मुख्य आरोपी हरमिंदर भी शहीद भगत सिंह नगर पुलिस के रेडार पर है। पुलिस लगातार उसका पीछा कर रही है।
पुलिस ने अभी संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की, मगर इनके खिलाफ दर्ज एफआईआर और गिरफ्तारी की सूचना इंटरनेट पर डाल दी गई है।
एसएसपी नरिंदर भार्गव को सूचना मिली थी कि शहीद भगत सिंह नगर यानी नवांशहर में सिख आतंकी संगठन बब्बर खालसा का नेटवर्क फैला हुआ है। इस पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चार संदिग्ध आतंकियों को पकड़ लिया। सिटी थाने में इनके खिलाफ देशद्रोह की एफआईआर दर्ज कर दी गई। उधर, संदिग्ध आतंकियों को पनाह देने के आरोप में एक गुरुद्वारे के हेडग्रंथी को बंगा से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके संबंध में बंगा थाने में एफआईआर दर्ज कर दी गई। नवांशहर पुलिस ने मुकंदपुर थाने में भी एक एफआईआर दर्ज की, जिसमें मोहाली पुलिस द्वारा जेल से ट्रांजिट रिमांड पर लिए गए आतंकी धरमिंदर से हथियारों की रिकवरी दिखाई गई है।
एसएसपी नरिंदर भार्गव का कहना है कि अभी पुलिस की तफ्तीश चल रही है। एकाध दिन में पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, शिंगार बमकांड के मुख्य आरोपी हरमिंदर, गुरप्रीत सिंह समेत तीन आतंकियों को सेलफोन चिप नवांशहर से खरीद कर दी गई थी। यह चिप धरमिंदर ने इंटरनेट के जरिए नवांशहर की एक महिला की आईडी चुरा कर खरीदी थी। इसके संबंध में भी पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस चिप के जरिए इन आतंकियों की बातचीत पाकिस्तान में बैठे आकाओं से भी होती रही है। मोबाइल काल की डिटेल भी पुलिस के हाथ लग चुकी है।
--------------
सीआईए स्टाफ में हाईकोर्ट रिसीवर की रेड
आतंकियों को पनाह देने के आरोप में हिरासत में लिए गए हेडग्रंथी को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तारी नहीं दिखाने पर हेडग्रंथी के परिजनों ने इसकी सूचना पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को दी थी। इसके आधार पर हाईकोर्ट के रिसीवर ने बीते सोमवार की रात को सीआईए स्टाफ में अचानक रेड की। सूचना लीक हो जाने के कारण हाईकोर्ट के रिसीवर को सीआईए स्टाफ में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। सीआईए स्टाफ में रेड के बारे में एसएसपी ने भी पुष्टि की है।