अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मॉस कम्युनिकेशन विभाग के तत्वाधान में दिनांक 14 अप्रैल से 18 अप्रैल तक हाथरस में "ओरियंटेशन एंड सेंसिटाईज़ेशन वर्कशॉप ऑन साइन्स राइटिंग" का आयोजन किया रहा है जिसके स्पोंसर्ड हैं भारत सरकार के एक अनुक्रम "नॅशनल काउंसिल ऑफ़ साइन्स एंड टेक्नॉलाजी कम्युनिकेशन" !!!
उक्त आयोजन हाथरस के एक मशहूर होटल "होटल गैलेक्सी" में हो रहा है; सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण बात तो यह है कि साइन्स ब्लॉग वाले ज़ाकिर अली 'रजनीश' भाई भी शरीक़ हो रहे हैं, जहाँ वे टीवी राइटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग व ब्लॉग राइटिंग पर रोशनी डालेंगे. उन्क्त आयोजन में यह नाचीज़ और जनाब अरविन्द मिश्रा जी भी जाने वाले थे लेकिन किसी करणवश वह नहीं जा सके.
ज़ाकिर भाई के आने पर पूरी रपट लेकर बकिया ख़बर दूंगा.
चलते-चलते
विश्व के सबसे बड़े सामुदायिक ब्लॉग (यूपी वालों के लिए) के अध्यक्ष चुने जाने पर और चिट्ठा चर्चा हेतु सम्वाद सम्मान से नवाजे जाने पर सर्वश्री रविन्द्र प्रभात जी को बहुत बहुत बधाई !!!
बहुत बहुत बधाई जाकिर भाई को, रविन्द्र जी को और सलीम भाई को.
सलीम भाई आप तो वाक़ई सदी महानतम ब्लॉगर कहलाने लायक़ हैं.
जय हिंद, जय हिन्दोस्तान
जाकिर जी को शुभकामनाएं ।
शुशीला जी आप भी तो यूपी की हैं क्यूँ न आप भी ज्वाइन कर लें यह सामुदायिक चिट्ठा लिंक यह रहा
http://www.blogger.com/i.g?inviteID=8508582561285547485&blogID=554106341036687061
***सुशीला जी
अच्छी खबर है .. बधाई और शुभकामनाएं !!
achchee khabar hai ,par aap mere kament ko hata kyo dete hai yadi kuch gadbad hai to bataeye|