योग्यता: ब्लॉगर का उत्तर प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है.
अन्य सूचनाएं:
- शीघ्र ही यह एशोशिएशन सरकार द्वारा पंजीकृत हो जायेगा. पंजीकरण प्रक्रिया जारी है.
- आने वाले वक्तों में अनामी क़िस्म के ब्लॉगरों को LBA से हटाया जा सकता है इसलिए वास्तविक ब्लॉगर ही सदस्य के लिए आमंत्रण लिंक पर चटका लगायें.
- यह लिंक सिमित समय के लिए खोला गया है.
फ़िर मिलेंगे !!!
आप सबका,
सलीम ख़ान
संयोजक
लखनऊ ब्लॉगर्स एसोशियेशन
मोबाइल :: 9838659380
योग्यता: ब्लॉगर का उत्तर प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है.
यहाँ भी प्रान्तवाद, फिर राज ठाकरे को दोष क्यों दे.
वैसे मै बता दू की मेरे दादा जा जन्म यु पी में हुआ है , मेरे पापा बिहार से पाले बढे और मै दिल्ली में पल बढ़ रहा हूँ , यूपी में मेरा खेत है , बिहार में मेरा अपना घर है तो मै अपने को कहा का मानु
आदाब माधव जी आप से सहमत हूँ लेकिन यहाँ बात प्रांतवाद या भाषा की नहीं है यहाँ अपनी पहचान की बात हो रही है आप देखें की ब्लॉग जहाँ से संचालित होते हैं वहां के मुद्दे ज्यादा होते हैं यहाँ कोशिश हो रही है की उत्तर प्रदेश को लेकर एक नई परिभाषा लिखी जाये जहाँ साम्प्रदायिकता, पलायन और राजनीती में बड़ते अपराधीकरण के खिलाफ एक जुट हो कर मुहीम चलाई जाये एल.बी.ए. का मुख्या उद्देश्य यही है इसके लिए ज़रूरी है की उत्तर प्रदेश के कोने कोने से आवाज़ उठे.....
आपका हमवतन भाई ..गुफरान सिद्दीकी
(अवध पीपुल्स फोरम अयोध्या फैजाबाद)
9554040722
gufran ne sahi kaha !!!
han kyon nahi, hamara utter pradesh sabse bara hai ,kahin kuchh to vishesh hona chahie.is blog ki yadi yah shart hai to theek bhi hai.
meenakshi srivastava.
meenugj81@gmail.com