ब्लॉगर बन बन के मिले मुझको मिटाने वाले
मैने देखे हैं कई 'एसोशिएशन' बदलने वाले
न्होंने चुप रहके सितम और भी ढाया मुझपरउउनसे अच्छे हैं मेरे ब्लॉग पे गरियाने वाले
मैं तो इखलाक़ (नैतिकता) के हाथों ही बिका करता हूँ
और होंगे तेरी ....वाणी पे बिकने वाले
आखिरी दौर पे सलाम-ए-ब्लॉग-ए-मुस्तर लेलो
फिर ना लौटेंगे शब-ए-हिज्र-ए-ब्लॉग पे रोनेवाले

Hire Us
ब्लॉग जगत भी सियासत से नहीं बच पाया?
बहुत खूब कहा है !
बेहतरीन :-)
बहुत khoob!