ब्लॉगर्स बन्धुवों !
आप सभी को हर्ष और बधाई के साथ यह सूचना देना चाहता हूँ कि LBA अपनी सफलता के उस मुक़ाम तक आ चुका है कि इसकी सदस्यता संख्या अपने चरण तक पहुँच चुकी है और जो ब्लॉगर्स बन्धु इससे जुड़ने की इच्छा रख रहे हैं और जिनके मेल मुझे मिल रहे हैं उसको मद्देनज़र रखते हुए नयी सदस्यता के इच्छुक ब्लॉगर्स को एक और भी शक्तिशाली और नया मंच का गठन आज किया जा रहा है जिसका नाम है 'ऑल इंडिया ब्लॉगर्स असोसिएशन' अर्थात AIBA ! इस मंच का हिस्सा सभी भारतीय बन सकते है, फ़िर चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने में रह रहें हों !!!
शीघ्र ही इसकी देखरेख के लिए
आवश्यक पदों की निर्माण-प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी. ब्लॉग पर पहुँचने के लिए
यहाँ क्लिक करें.
Please Email me for more details at swachchhnsandesh@gmail.com
aapki baat sahi hai .. bhartiya stree ki dasha aisi hi hai lekin ab pratirodh ke swar mukhrait hone lage hain .
khud hi dekh lijiye purush pradhan samaj jisme purush khud ko pradhan kahte nahi thakta aur ahenkar se sir uncha kiye chalta hai.
yahi to naari ki vipda hai
is bhartiya samaj main
http://sanjaykuamr.blogspot.com/
मर्द के हाथों औरत की दुर्दशा इससे बढ़ कर क्या होगी। मर्द जब चाहे तीन तलाक़ कह कर घर से निकाल दे ,और अगर अपनी गलती सुधारना भी चाहे तो औरत को 'हलाला' की ज़िल्लत के बाद।
'किसी आदमी से यह नहीं पूछा जायेगा की उसने अपनी बीवी को क्यों पीटा.(पैगम्बर)
यह्न सिर्फ़ भारतीय समाज में नहीं,दुनिया भर में है, पाश्चात्य समाज़ में भी नारी का यही हाल है, योरोप में विकटोरियन युग में तो नारी को मानव भी नहीं माना जाता था और आज भी वह नये-नये तरह के अत्याचारों से पीडित-प्रताडित है.