प्रिय बन्धु
संस्कृतप्रशिक्षण कक्ष्या का षष्ठ अभ्यास प्रस्तुत कर रहा हूँ ।
संस्कृतप्रशिक्षणकक्ष्या -षष्ठ अभ्यास:
आप लोगों को ये बता देना जरूरी समझता हूँ कि पॉंचवें अभ्यास से अब जो पाठ्यक्रम मैने प्रारम्भ किया है इसपर आपलोग पूरा ध्यान केन्द्रित करें व इसका ठीक से अभ्यास करें । यह पाठ्यक्रम मैने बहुत मेहनत से बनाया है और मेरा दावा है, पाँचवें अभ्यास से अगले 10 अभ्यास तक के पाठ्यक्रम का ठीक से अध्ययन करने पर आप अच्छी संस्कृत लिखना, व बोलना शुरू कर देंगे ।
धन्यवाद
भवदीय: - आनन्द:
लेकिन प-अठ कहाँ है? समझ नही आया। आभार।