अरे भाई आपको तो पता है मैंने जबसे ब्लॉग-जगत में पदार्पण किया है, नयी नयी खोज करने में माहिर रहा हूँ... सबसे पहले इस नाचीज़ ने ही ब्लॉग-जगत में इस्लाम से सम्बंधित ग़लत-फ़हमियों को दूर करने की कोशिश की....! सबसे पहले इस नाचीज़ ने ही विश्व का पहला एवम एकमात्र इस्लाम धर्म का सामुदायिक चिट्ठा बनाया और ब्लॉग-जगत में मुस्लिम ब्लॉगरों के लिए एक रास्ता खोला.... ! भारत को सर्वाधिक प्रधानमंत्री देने वाले उत्तर प्रदेश की आवाज़ को बुलंद करने का यह मंच तैयार किया... ! अब आप ये मत कहिएगा की मैं अपने मुहँ मियां मिट्ठू बन रहा हूँ !! मजबूरीवश अपनी बात रखने की वजह से ऐसा मुझे करना पड़ा !
अब आपको मैं असली हक़ीक़त से रूबरू करवाता हूँ... दर-असल मैंने अपने व्यक्तिगत ब्लॉग पर यह पोस्ट लिखी थी ! आप इसे पढ़ते ही समझ जायेंगे कि क्यूँ आतंक परिवार के सदस्यों को मिर्ची लगी ! बस लग गए पीछे सलीम ख़ान के...!
चिप्पू एंड कंपनी, बुढऊ औधी आदि सभी लग गए पीछे ! ख़ैर !
मैं आज फ़िर से हिंदी ब्लॉग-जगत के सामने ये ऐलान करता हूँ कि मैं निरंतर अपना काम करता रहूँगा और मुझे यक़ीन है आप सबका स्नेह (आतंक परिवार के अलावा) मिलता रहेगा !!!
आप सबका स्नेहाकांक्षी
सलीम ख़ान
संयोजक
लखनऊ ब्लॉगर्स असोशियेशन
9838659380
वैसे मैंने तो पहले ही कहा था कि सावधान रहना इस चश्मुल्ली से
i think there is no any system to stop you thats y they r propagandize against u
very nice
brahmaastr
who is the चिप्पू एंड कंपनी?
and who is the बुढऊ औधी?
sangh pariwar suna tha abhi tak
ye aatank pariwar kaun sa hai bhai ?
naqli bhadas blog to begani shadi men abdulaah diwana sa lag raha hai
Your work is to spread terror and hate so keep continue.
lajwaab
Thanks Sanjay !
अजी आप इन सब की परवाह क्यूँ करते हैं..आप तो ब्लागजगत क्या बल्कि इस देश के लिए भी एक 'आदर्श' हैं...कोई कुछ भी कहता रहे बस आप अपनी विद्वता, अपने बहुमूल्य ज्ञान से हमें वंचित न कीजिएगा...धन्य हो वो धरा जिस पर आपने जन्म लिया !
शुभकामनाएं !
आज आपकी कई पोस्ट पढ़ी सबकी सब गल्प कहानियो और बकवास सी लग रही है.
हमारीवाणी का लोगो अपने ब्लाग पर लगाकर अपनी पोस्ट हमारीवाणी पर तुरंत प्रदर्शित करें
हमारीवाणी एक निश्चित समय के अंतराल पर ब्लाग की फीड के द्वारा पुरानी पोस्ट का नवीनीकरण तथा नई पोस्ट प्रदर्शित करता रहता है. परन्तु इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है. हमारीवाणी में आपका ब्लाग शामिल है तो आप स्वयं हमारीवाणी पर अपनी ब्लागपोस्ट तुरन्त प्रदर्शित कर सकते हैं.
इसके लिये आपको नीचे दिए गए लिंक पर जा कर दिया गया कोड अपने ब्लॉग पर लगाना होगा. इसके उपरांत आपके ब्लॉग पर हमारीवाणी का लोगो दिखाई देने लगेगा, जैसे ही आप लोगो पर चटका (click) लगाएंगे, वैसे ही आपके ब्लॉग की फीड हमारीवाणी पर अपडेट हो जाएगी.
कोड के लिए यंहा क्लिक करे