जैसा कि कल ही मैंने आप सबको लाइव ख़बर दी थी कि लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में बने भव्य और विशाल लोहिया पार्क में एक लड़का संभवतः प्रेमी अपने साथ दो लड़कियों को घुमाने (!) लाया था और तभी वहाँ पुलिस आ गयी और वह लड़का वहाँ से भाग गया, जल्दीबाज़ी में वह उन लड़कियों के कपड़े भी लेकर भाग गया. कुछ लोगों का कहना था कि एक लड़का और दो लड़की बिल्कुल नग्नावस्था में अश्लील हरकतें कर रहे थे और वे पार्क के बिल्कुल पिछले हिस्से में थे... उन्हें लगा हो कि वे पार्क के सबसे पिछले हिस्से में सुरक्षित हैं लेकिन पिछले हिस्से की दिवार के पीछे हाईवे है जहाँ किसी की नज़र पड़ गयी और धीरे धीरे वहाँ भीड़ इकट्ठी हो गयी... पहले तो वे अपने काम में मगन थे मगर भीड़ अत्यधिक बढ़ गयी तो वे भागने लगे इसी बीच लड़का भागा और घबराहट में लड़कियों के कपड़े भी ले गया. कुछ लोगों का कहना था कि लड़की एक ही थी.
आज के लगभग सभी अखब़ार में यह ख़बर छपी है... आप स्वयं देख लें... हाँ ये बात अलग है कि लड़कियों की इज्ज़त की वजह से सभी अखबारों ने अपनी-अपनी तरह से ख़बर को छपा है...
दैनिक हिन्दुतान की ख़बर
आप सभी अखब़ार में यह ख़बर पढ़ सकते है...
आप सभी को मैं बताता चलूँ मैंने कल उस वक़्त यह पोस्ट लिखी जब यह सब वहाँ चल रहा था यानि कि दुनियाँ की सबसे पहली ब्लॉग-पोस्ट जो 100% लाइव थी.
0 पाठकों ने अपनी राय दी है, कृपया आप भी दें!