स्वतंत्रता दिवस पर लेख प्रतियोगिता आयोजन, विजेता को नगद इनाम प्रथम रु. 1001/- द्वितीय रु. 501/- व तृतीय सांत्वना सम्मान सनद!
ब्लॉगर्स बंधुओं !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं सहित सहर्ष सूचित किया जाता है कि इस वर्ष लखनऊ ब्लॉगर्स असोसिएशन के तत्वाधान में "स्वतन्त्रता दिवस पर एक एक लेख प्रतियोगिता का आयोजन" किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में हिन्दी ब्लॉगर्स व लेखक को आमंत्रित किया जा रहा है. इनामी प्रतियोगिता में शामिल करने के लिए अपने लेख को लखनऊ ब्लॉगर्स असोसिएशन पर पोस्ट कर सकते है. एक ब्लॉगर को केवल एक ही लेख लिखना और सीधे लिंक से जुड़कर प्रकाशित कर देना है.
विजेता ने नाम की उद्घोषणा दिनांक 01.09.2010 को लखनऊ ब्लॉगर्स असोसिएशन के अध्यक्ष महोदय के महाराष्ट्र प्रवास( १५ अगस्त से २७ अगस्त तक) के उपरान्त आगमन पर की जायेगी, तदनुसार विजेताओं को नगद इनाम दिया जाएगा. आपकी प्रविष्ठी दिनांक 31/08/2010 से पहले-पहले हमें मिल जानी चाहिए !
ध्यान देने योग्य बातें:
- लेख में केवल देशभक्ति की भवना से ओत-प्रोत /आपसी सौहार्द और साम्प्रदायिक सौहार्द से संदर्भित बातें होनी चाहिए, किसी धर्म विशेष का ज़िक्र कदापि बर्जित है .
- ईमेल से भेजी गयी प्रविष्टि का सन्दर्भ होगा: "स्वतंत्रता दिवस पर लेख प्रतियोगिता" आपका नाम व स्थान (ज़िला) व प्रदेश का नाम।
- ई-मेल से प्रविष्टि भेजने के लिए कृपया इस ई-मेल आई डी का उपयोग करें -swachchhsandesh@gmail.com
- लखनऊ ब्लॉगर्स असोसिएशन पर पोस्ट करने का शीर्षक होगा "......... आपका दिया शीर्षक", "स्वतंत्रता दिवस पर लेख प्रतियोगिता", आपका नाम व स्थान (ज़िला) व प्रदेश का नाम.
- ध्यान दे आपका नाम और स्थान आदि इंग्लिश में होने चाहिए. जैसे::: "स्वतंत्रता दिवस पर लेख प्रतियोगिता" आपका नाम व स्थान (ज़िला) व प्रदेश का नाम के लिए लिखिए "स्वतंत्रता दिवस पर लेख प्रतियोगिता" BHARAT KUMAR, LUCKNOW, UTTAR PRADESH
- अपनी प्रविष्टि , लेख, निबंध आदि मेल अथवा पोस्ट करने के उपरान्त loksangharsha@gmail.com पर ईमेल कर अपना नाम, पिता जी का नाम, पूरा पता (पिन कोड सहित) और फ़ोन नम्बर अथवा मोबाइल फ़ोन नम्बर ज़रूर बता दें जिससे आपकी प्रविष्टि लेख संग्रह में समाहित हो सके.
संचालकगण 'स्वतंत्रता दिवस पर लेख प्रतियोगिता आयोजन'
~~~::~~~
~~~::~~~
प्रतियोगिता संचालक व वित्त व्यवस्थापक
रणधीर सिंह 'सुमन'
सलीम खान
(संयोजक : लखनऊ ब्लॉगर्स असोसिएशन)
मार्गदर्शन
रवीन्द्र प्रभात (अध्यक्ष : एल बी ए )
ज़ाकिर अली 'रजनीश' (उपाध्यक्ष: एल.बी.ए.)
प्रमुख प्रचारक
हरीश सिंह
(सम्पादक, क्रांतिदूत साप्ताहिक समाचारपत्र)
ज़ाकिर अली 'रजनीश' (उपाध्यक्ष: एल.बी.ए.)
प्रमुख प्रचारक
हरीश सिंह
(सम्पादक, क्रांतिदूत साप्ताहिक समाचारपत्र)
Saarthak aur sarahaniya prayas.. aise aayojan hone bhi chahiye..
Aayojan kee safalta ke liye meri or se haardik shubhkamnayen..
एक सार्थक प्रयास , कम से कम इसी बहाने हम अपने देश के इस दिवस को स्मरणीय बनने के साथ कुछ स्वतंत्रता से जुड़ी नयी जानकारियों से अवगत होंगे.
इस के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं .
accha prayss hai
बहुत बढिया प्रयास है।
धन्यवाद
बढिया प्रयास .. पर आपका नाम और स्थान आदि इंग्लिश में होने चाहिए .. ऐसा क्यूं ??