तू इम्तिहां न ले मेरा
संजीव 'सलिल'
**
तू इम्तिहां न ले मेरा, न मुझको फेल, पास कर.
न आजमाना तू मुझे, गले लगा उजास कर..
न तू मेरा, न मैं तेरा, ये सच तो जानते हैं हम.
न छूट पाये कुर्सियाँ, जुदा न हों प्रयास कर..
जो दूरियाँ हैं उनको रख परे, गले से लग भी जा.
वो कैमरे हैं सामने, आ मिल के अट्टहास कर..
तू कोस लेना फिर मुझे, मैं कोस लूँगा फिर तुझे.
ए भाई मौसेरे मेरे, न सत्यानाश आस कर..
है इब्तिदा न हार तू, न हारना है मुझको भी.
कमीशनों औ' रिश्वतों का लेन-देन ख़ास कर..
न अपने-गैर में फरक, हो घोड़ा उनको घास कर..
खलिश-'सलिल' पे कोई न उठ सकेगा उँगलियाँ.
है केर-बेर सँग यह, गोपियों से रास कर..
****************************** *****
दिव्यनर्मदा.ब्लागस्पाट.कॉम
bahut badhiyaa!!