ब्लॉगर्स बन्धुवों !
आप सभी को हर्ष और बधाई के साथ यह सूचना देना चाहता हूँ कि LBA अपनी सफलता के उस मुक़ाम तक आ चुका है कि इसकी सदस्यता संख्या अपने चरण तक पहुँच चुकी है और जो ब्लॉगर्स बन्धु इससे जुड़ने की इच्छा रख रहे हैं और जिनके मेल मुझे मिल रहे हैं उसको मद्देनज़र रखते हुए नयी सदस्यता के इच्छुक ब्लॉगर्स को एक और भी शक्तिशाली और नया मंच का गठन आज किया जा रहा है जिसका नाम है 'ऑल इंडिया ब्लॉगर्स असोसिएशन' अर्थात AIBA ! इस मंच का हिस्सा सभी भारतीय बन सकते है, फ़िर चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने में रह रहें हों !!!
शीघ्र ही इसकी देखरेख के लिए
आवश्यक पदों की निर्माण-प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी. ब्लॉग पर पहुँचने के लिए
यहाँ क्लिक करें.
Please Email me for more details at swachchhnsandesh@gmail.com
aapko vijaya dashami ki shubhakamnaaye
आपको भी बहुत बहुत शुभकामनायें।
इस विजयदशमी के पावन पर्व पर आपको भी सपरिवार व ईष्ट मित्रों सहित बधाई व अनेकानेक शुभकामनायें.........
सबको सब सम्मान दें, जन जन में हो प्यार .
मातु पिता से सब करें, सादर नेह दुलार ..
बड़े बड़े सब काज हों, फूले फले प्रदेश .
दुनिया के हर मंच पर, आये भारत देश ..
कार्य सफल होवें सभी, आये ऐसी शक्ति .
शिक्षित सारे हों यहाँ, मुखरित हो अभिव्यक्ति ..
सादर, अम्बरीष श्रीवास्तव
मेरी ओर से भी विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस विजयदशमी के पावन पर्व पर बहुत बहुत शुभकामनायें।
आपको भी बहुत बहुत शुभकामनायें।