आपके अपने संस्कृत जालपृष्ठ संस्कृतम्-भारतस्य जीवनम् पर इस सप्ताह प्रकाशित किये गये लेखों की सूची प्रस्तुत कर रहा हूँ ।
अपने आवश्यक सुझाव व अमूल्य टिप्पणियों के द्वारा हमारा उत्साह वर्धन करें ।
शुक्रवार, १२ नवम्बर २०१०
भूतकालस्य वाक्यनिर्माणप्रक्रिया - संस्कृतलेखनप्रशिक्षणम् ।
।। भूतकाल के सामान्य वाक्य बनाने की आसान प्रक्रिया ।।
बृहस्पतिवार, ११ नवम्बर २०१०
ओबामादेशाटनम् ।
ओबामा की भारत यात्रा पर विशेष लघु टिप्पणीवत् लेख श्री विष्णुकान्त मिश्र जी के द्वारा ।
बुधवार, १० नवम्बर २०१०
भारतीय पवित्र ग्रन्थ वेदों में विज्ञान की एक और कडी ।
अग्रिम सप्ताह में कुछ नये लेखों के साथ पुन: पदार्पित होंगे ।
नमो नम:
--
भवदीय: - आनन्द:
, मेरे समझ में ये बात अब तक नहीं आई की इस ब्लॉग पर धार्मिक लेखों का क्या काम है ,
क्यों, क्या धार्मिकता, सामाजिकता नहीं होती, क्या समाज में अधार्मिकता होनी चाहिये। धार्मिक लेखों की सबसे अधिक आवश्यकता समाज को ही तो है।
और ’ न आप हिन्दू हैं न मुसलमान’ जैसे धार्मिक आलेखों की सामाजिक ब्लोग पर क्या आवश्यकता है?