उल्टे अक्षरों से लिख दी भागवत गीता
मिरर इमेज शैली में कई किताब लिख चुके हैं पीयूष : आप इस भाषा को
देखेंगे तो एकबारगी भौचक्क रह जायेंगे. आपको समझ में नहीं आयेगा कि यह
किताब किस भाषा शैली में लिखी हुई है. पर आप ज्यों ही शीशे के सामने
पहुंचेंगे तो यह किताब खुद-ब-खुद बोलने लगेगी. सारे अक्षर सीधे नजर
आयेंगे. इस मिरर इमेज किताब को दादरी में रहने वाले पीयूष ने लिखा है. इस
तरह के अनोखे लेखन में माहिर पीयूष की यह कला एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड
रिकार्ड में भी दर्ज है. मिलनसार पीयूष मिरर इमेज की भाषा शैली में कई
किताबें लिख चुके हैं.
उनकी पहली किताब भागवद गीता थी. जिसके सभी अठारह अध्यायों को इन्होंने
मिरर इमेज शैली में लिखा. इसके अलावा दुर्गा सप्त, सती छंद भी मिरर इमेज
हिन्दी और अंग्रेजी में लिखा है. सुंदरकांड भी अवधी भाषा शैली में लिखा
है. संस्कृत में भी आरती संग्रह लिखा है. मिरर इमेज शैली में
हिन्दी-अंग्रेजी और संस्कृत सभी पर पीयूष की बराबर पकड़ है. 10 फरवरी
1967 में जन्में पीयूष बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं.
डिप्लोमा इंजीनियर पीयूष को गणित में भी महारत हासिल है. इन्होंने बीज
गणित को बेस बनाकर एक किताब 'गणित एक अध्ययन' भी लिखी है. जिसमें
उन्होंने पास्कल समीकरण पर एक नया समीकरण पेश किया है. पीयूष बतातें
हैं कि पास्कल एक अनोखा तथा संपूर्ण त्रिभुज है. इसके अलावा एपी अधिकार
एगंल और कई तरह के प्रमेय शामिल हैं. पीयूष कार्टूनिस्ट भी हैं. उन्हें
कार्टून बनाने का भी बहुत शौक है.
piyushdadriwala 09654271007
Bhai! Wah! manna padega
क्या फ़ायदा इसे लिखने का,अब उसे पढने को एक मिरर भी चाहिये---एसे मूर्खतापूर्ण कार्यों से ही देश में नये-नये गुणात्मक उपलब्धियां नहीं हो पारहीं हैं।
---इस तेज दिमाग को किसी अच्छे महत्वपूर्ण कार्य में लगाया होता.....देश की सेवा, समाज सेवा के किसी कार्य में, नकल करने की बज़ाय कोई नयी पुस्तक ही लिखी होती...
dr shyam gupta ji namaskar agar aap is bare me mere se baat karna chahate hai to pl apna mobile no de, mera ye raha(09654271007) .aur jaha tak desh ki parwaha karte ho aap ne kya kya desh ki liye kar liya hai kripiya tipani karenge. aur aap ki jankari ke liye me sai baba ki kirpa se do pustak likh chuka hun aur thisri publish hone ja rahi hai.