रौशन ज़मी, पर कहकशां, जज़्बों पे है, दीवानगी
हर सिम्त से, इक शोर है, लो आ गई, दीपावली ।
है ऐ दुआ, लब पर मिरे, बदले न ऐ, मंज़र कभी
जलते रहें, दीपक सदा, क़ाइम रहे, ये रौशनी ।
है रोज़ कब, होती यहाँ, ईदे चरागाँ यार अब
उठ कर मिलो, हम से गले, छोडो ज़रा, ऐ बेरुखी ।
कहते सभी, हैं डाक्टर, मत खाइये, है ऐ मुज़िर
इतनी मिठाई देख कर, काबू रखें, कैसे अजी ।
ऐ मालिके, दोनों जहां, चमके मिरा, हिन्दोसिता
बढ़ता रहे , फूले फले, बिखरी रहे , हर सू ख़ुशी।
दीपक अजी, ऐ शेर हैं, याराने महफ़िल लीजिये
“अजमल” ने भेजी नज्र है, क़ाइम रहे, ये दोस्ती।
ज़मी-ज़मीन(धरती), कहकशां-आकाश गंगा, जज़्बों पे-भावनाओ पे,
हर सिम्त से- सभी दिशाओ से, मंज़र-द्र्श्य, ईदे चरागाँ - दीपो का त्योहार,
मुज़िर - नुक़्सानदेह,
हर सू-सभी जगह, याराने महफ़िल-सभा मे उपस्थित सभी लोग,
नज्र- तोह्फा, क़ाइम रहे- हमेशा स्थिर रहे,
दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनायें।
दिपावली की ढेरों शुभकामनाएँ
इस ज्योति पर्व का उजास
जगमगाता रहे आप में जीवन भर
दीपमालिका की अनगिन पांती
आलोकित करे पथ आपका पल पल
मंगलमय कल्याणकारी हो आगामी वर्ष
सुख समृद्धि शांति उल्लास की
आशीष वृष्टि करे आप पर, आपके प्रियजनों पर
आपको सपरिवार दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएं.
सादर
डोरोथी.
दीपावली का ये पावन त्यौहार,
जीवन में लाए खुशियां अपार।
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।।
बहुत खूब!
सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
-समीर लाल 'समीर'
great !
bahut khoob....