
प्रिय भाइयों और बहनों,
आप को सपरिवार नव-वर्ष 2011 की हार्दिक - शुभकामनाएं ।
आगामी वर्ष 2011 अपने आगमन् के साथ आपके जीवन में खुशियों की बहार लाएं और सम्पूर्ण वर्ष आप व आपके परिवार के लिए मंगलकारी हो यही हमारी हार्दिक इच्छा है!
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से, सामना न हो कभी तनहाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
आशा है आपके लिए नया साल नई उम्मीदें, नई आशाएं, सुनहरे अवसरों और नई खुशियों की बहार लेकर आएगा..........!
अंत में एक बार फिर से आप लोगों को नव वर्ष 2011 के आगमन पर आप सभी को सपरिवार हमारे तरफ से हार्दिक बधाई एवं लाखों मंगलमय-शुभकामनायें. !
आपका.....
उमेश मिश्र (इ.ओ.)

Hire Us
नव वर्ष २०११ आपके जीवन में सुख, समृद्धि व मनोवांछित फलदायी हो, यह मेरी हार्दिक शुभकामना है.
नव वर्ष की हार्दिक बधाई।