डैनिक जनवाणी मेरठ से प्रकाषित होने वाला प्रमुख अखबार है। अखबार में आपका स्वागत है। अखबार के लिए आप अपने आलेख, कविता, गजल, कहानी और लघु कथा आदि भेज सकते हैं। हमारा एक काॅलम वे पढ़ रहें हैं इस काॅलम के लिए आप हमें आजकल किस साहित्यकार की पुस्तक पढ़ रहे हैं। उस पुस्तक में क्या नया है। क्यों पढ़ रहे हैं आदि लिखकर भेज सकते हैं। दूसरा काॅलम जो न पढ़ सका है इस काॅलम के लिए आप हमें उस पुस्तक के बारे में लिख कर भेज सकते हैं, जो आप पढ़ नहीं सके। क्यों नहीं पढ़ सके। क्या मजबूरी रही। क्यों पढ़ना चाहते थे। मलाल एक काॅलम है। इस काॅलम में आप लिख सकते हैं कि जिंदगी में आप को किस बात का मलाल रहा। इनके अलावा एक काॅलम सुकून का दिन है। आप अपना कौनसा दिन सुकून के साथ किस तरह बिताते हैं, इसके बारे में अपने अनुभव भेज सकते हैं। षब्द सीमा 500-600 तक हो। साथ में अपनी पासपोर्ट साइज फोटो भेजना मत भूलिएगा
सलीम अख्तर सिद्दीकी
०९०४५५८२४७२ Saleem_iect@yahoo.co.in
सलीम अख्तर सिद्दीकी
०९०४५५८२४७२ Saleem_iect@yahoo.co.in
i will do
saleem bhai
अच्छा है, भेजेंगे.
अवश्य बंधू सहयोग करना तो हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है. हमारे लिए ख़ुशी की बात है की आप हमारे ब्लॉग सदस्यों को आमंत्रित कर रहे है. हमने कई बार पढ़ा दैनिक जागरण छोड़कर कई लोग जनवाणी में चले गए. मैं भी दैनिक जागरण का भगोड़ा सिपाही हू. यदि आपका अख़बार भदोही में आता तो मेरी भी इच्छा हुयी थी जुड़ने की. क्योंकि जनवाणी की तारीफ मैंने अपने मित्र विजय पांडे जी से सुनी थी जो मौजूदा समय में न्यूज़ २४ में प्रोडूसर है नोएडा में. यदि कभी वाराणसी से लांच हुआ तो इस बन्दे को याद रखियेगा. रचनाये भेजने हर्ष होगा और अगर छप गयी तो महा हर्ष.
हरीश सिंह
प्रमुख प्रचारक-- एल बी ए
अध्यक्ष- पूर्वांचल प्रेस क्लब
मो. 7860754250