घबराएं नहीं मैं किसी साझा ब्लॉग के खिलाफ नहीं लिखने जा रहा बल्कि यह बताना चाहता हूँ साझा ब्लॉग बना लेने के बाद आप की सभी पोस्ट पर से आप का अधिकार चला जाता है.
आप जब भी कोई साझा ब्लॉग बनाते हैं तो आपको लगता है की आपने केवल उसे मेम्बर बनाया है और पोस्ट डालने का अधिकार दिया है. ब्लॉगर dashboard पे इस से अधिक कोई सुविधा नहीं दिखती. कम से कम आप उस ब्लॉग की पोस्ट को download नहीं कर सकते जब तक आप को admin power ना दी गयी हो.
लेकिन यह सत्य नहीं है. आप के सभी मेम्बर्स अपने साझा ब्लॉग की सभी पोस्ट आसानी से download भी कर सकते हैं और अपने किसी ब्लॉग पे अपलोड कर के एक नया ब्लॉग भी बना सकते हैं.
आप यदि इसके लिए तैयार हैं तो साझा ब्लॉग आप के लिए है और यदि आप यह नहीं चाहते की आप की सभी पोस्ट केवल एक click से चोरी हो जाए तो साझा ब्लॉग ना बनाएं और ना ही अपने ब्लॉग पे किसी को मेम्बर बनाएं
यह काम कैसे किया जाता है , यदि आप चाहेंगे तो अगले लेख मैं बताऊंगा.
यदि आप का ब्लॉग blogspot ,joomla. drupal. wordpress, multiply, blog.com, ning,InsaneJournal, Xanga,LiveJournal पे बना है और आप को कोई मुश्किल आ रही है तो आप मेरी सहायता ले सकते हैं.
magar we to kahte hain ki sirf we hi bana sakte hai. aur wo hi sarthak hai baqi saleem ka kiya sab birarthak.... kyunki ......................!!!!!!!!!!!!!!!!!
Nice warning.