देश में औरत-मर्द का अनुपात गड़बड़ा  गया है और यह गड़बड़ी आने वाले भविष्य में बहुत से ख़ून-ख़राबे और बहुत सी तबाहियों की वजह बनेगी .
रहम ए मादर में बच्चियों को मारने वाले मां बाप और डाक्टर को जितना बुरा कहा जाए, कम है.
आदमी जब किसी वेबसाइट का पता टाइप करता है तो वही टाइप करता है जो कि दिया गया है लेकिन दीन-धर्म के नाम पर उसे ज्ञानी गुरू जो बताते हैं, उसे करने के बजाय अपनी पसंद से जो चाहे वह करता रहता है.
इन मुद्दों को हरेक मंच से उठाया जाना चाहिए.
रहम ए मादर में बच्चियों को मारने वाले मां बाप और डाक्टर को जितना बुरा कहा जाए, कम है.
इस  पोस्ट का वीडियो देखकर यही लगा.
शास्त्र के बारे में भी डा. अनवर जमाल साहब ने ख़ूब बताया.आदमी जब किसी वेबसाइट का पता टाइप करता है तो वही टाइप करता है जो कि दिया गया है लेकिन दीन-धर्म के नाम पर उसे ज्ञानी गुरू जो बताते हैं, उसे करने के बजाय अपनी पसंद से जो चाहे वह करता रहता है.
ब्लॉगर्स मीट वीकली (9) Against Female Feticide में
यही मुद्दा उठाया गया है।इन मुद्दों को हरेक मंच से उठाया जाना चाहिए.

.png) Hire Us
Hire Us 
 
 
0 पाठकों ने अपनी राय दी है, कृपया आप भी दें!