महात्मा गाँधी बलिदान दिवस
बापू के विचार कितने प्रासंगिक हैं?
बाल शिक्षा के संबंध में बापू ने क्या कहा?
हरिजन और स्त्री उत्थान के लिए क्या किया?
सत्याग्रह की भावभूमि क्या रखी?
विदेशी सत्ता को कैसे चुनौती दी?
पद और दल नहीं देश और मानव को प्राथमिकता दी।
गाँव, गौ, कृषि को मशीनीकरण पर वरीयता दी।
साध्य ही नहीं साधन की पवित्रता को भी आवश्यक माना।
संपत्तिधारक केवल रक्षक है, स्वामी नहीं, संपत्ति देश और समाज की है।
गाँधी को पूजिए नहीं, जानिए और मानिए।
गाँधी जी के किसी एक विचार को इस वर्ष आचरण में लाइए।
0 पाठकों ने अपनी राय दी है, कृपया आप भी दें!