मैं जगराम सोनकर हूँ। मैं करौंदिया थाना कोतवाली नगर जिला सुल्तानपुर ( उत्तर प्रदेश) का निवासी था। कल मैं जब अपनी पत्नी और भाई के साथ अपना इलाज कराने के लिए सुल्तानपुर शहर जा रहा था कि उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही व उसके सहयोगियों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया। मैं भागकर गोमती नदी में कूद गया। उन दोनों लोगो ने गोमती नदी से निकाल कर फिर मुझे इतना पीटा की मौके पर ही मेरी मौत हो गयी। पुलिस लाश लेकर भागने लगी कुछ सिरफिरे नवजवान मेरी मौत का विरोध करने लगे तो पुलिस पी.एस.सी ने उनको भी जमकर मारा-पीटा मरने के बाद क्या आप मुझे कोई न्याय दिला सकते हो। मुझे कौन से शहीद की श्रेणी में रख सकते हैं ? मुझे कैसे इन्साफ दोगे ? मेरे जैसे हजारो लोग प्रतिदिन पुलिस उत्पीडन का शिकार होते हैं, थानों की विभिन्न हवालातों में दम तोड़ देते हैं। हमारे जैसे लोगों के हिस्से में यदि आप के पास एक भी शब्द हो तो क्या लिख सकते हो ?
सुमन
loksangharsha.blogspot.com
सुमन
loksangharsha.blogspot.com
फोटो- हिंदुस्तान से साभार
जधन्य...
रक्षक भक्षक बन गया, कोई इसे दे दंड.
दानव भी शर्मायेगा, देख पुलिस को बण्ड..
प्रेस-कोर्ट क्या कर रही?, डिसमिस कर हो केस.
फाँसी पायें पुलिसजन, करें सत्य को फेस..