आज २.३० को में गांव में जनगणना का कार्य कर के घर जाते वक्त
यामुना आवर्धन नहर के पुल से गुजर रहा था
मेने देखा की दो लोग बहाव में बहे जा रहे है
उन में एक बच्चा था और दूसरा आदमी जिस के हाथ से यह बच्चा बार बार फिसल जाता था
मेरे बात समझ में आते देर न लगी
वो बच्चा डूब रहा था
वो आदमी उसे बचाने के लिए अपनी बाइक से उतर कर फटाफट अपनी पेंट उतार कर नहर में कूद गया
और उस ने उसे बचा लिया
उस का नाम सुरेन्द्र है
सुरेन्द्र की बहादुरी को सलाम
में जब तक फोटो लेता वो उस बच्चे को किनारे तक ला चुकाथा
और लोग भी आ चुके थे आस पास के खेतों से व अन्य राहगीर
कुछ फोटो
देखिये
सुरेन्द्र की बहादुरी को शत शत प्रणाम
सच्ची रिपोर्ट
द्वारा :-दर्शन बवेजा
http://sciencemodelsinhindi.blogspot.com/
सुरेन्द्र के बारे में और ज्यादा जानने की इच्छा है। न जाने कितने ऐसे बहादुर गुमनामी के अंधेरे में खो जाते हैं।
इस तरह की खबरें बताने और इस तरह की पोस्ट लिखने के लिए धन्यवाद।
सुरेन्द्र ने बाद में बताया कि उसने दो वर्ष पूर्व एक बच्ची को ३ किलोमीटर तक तैर कर बचाया था |बाकी कल
ऐसी महत्वपूर्ण पोस्ट लिखने के लिए आपको बधाई.
WOW, Great personality. Our regards to SURENDRA
सुरेन्द्र जैसे लोग ही असली हीरो हैं। सुबह सुबह इस घटना के बारे में जानकर मन खुश हो गया अब आज का दिन अच्छा सोचने में ही लगायेंगे।
बहुत आभार, इस खबर को साझा करने के लिये ।
very good
दिल खुश हो गया वीर सुरेन्द्र के बारे में पढ़कर और चित्र देखकर
बहुत बढ़िया और सार्थक लगी यह पोस्ट | आपका बहुत बहुत आभार और सुरेन्द्र जी को सलाम !
सभी का धन्यवाद
सचमुच सुरेन्द्र जी जैसे लोग नायक हैं नायक। सम्मान के लायक हैं और शासन से पुरष्कार के भी हकदार्। यह समाचार यहां पोस्ट करने के लिये आपको भी बहुत बहुत धन्यवाद्।
surender ne ek jaan bachai mahan kaam kiya
दर्शन बवेजा जी आपका ब्लॉग पढ़ कर और ये पोस्ट देख कर अब तो कहना ही पड़ेगा
आप सच में एक सच्चे ब्लॉगर है
सुरेन्द्र भाई की वीरता और आपकी सक्रियता को प्रणाम करता हूँ
ऎसे सच्चे वीरों के दम पर तो मानवता अभी जिन्दा बची हुई है...इनसे परिचाय कराने हेतु आप भी साधुवाद के पात्र है......
आभार्!
सभी का धन्यवाद जी
surendra ki bahaduri ko salaam.
.
.
.
वाह यह है ब्लॉगलेखन!
सुरेन्द्र जैसे अनेकों हीरो गुमनाम रहते हैं...अगर ब्लॉग के माध्यम से उनमें से कुछ को भी थोड़ी पहचान मिलेगी तो बहुतों को यह रीयल लाइफ हीरो बनने को प्रेरित करेगा।
बहुत आभार, इस खबर को साझा करने के लिये ।
बहुत ही प्रेरक पोस्ट है!
सुरेन्द्र की बहुदुरी को सलाम!
sir you always a all rounder person. keep it.