ऐ तो कटु सत्य और दिल को दुखा भी गया मगर जब तक देश के कर्णधार इनके बारे मे नही सोचेंगे सिर्फ़ आप और हम जैसे कुछ लोगो के करने से कुछ नही होगा इसके लिये तो सरकार को ही जागृत करना पडेगा।
दोषी है समाज जहाँ दूसरों की बारे मैं सोंचने का वक़्त नहीं. फ़र्ज़ हर इंसान का है, जिसको भगवान् ने दया पुरस्कार मैं दी है, की ग़रीबों की फ़िक्र करे. अपना पेट तो कुत्ता भी पाल लेता है, इंसान वही है जो दूसरों की फ़िक्र करे. नेता बोलेगा मरने दो सालों को. हर इंसान प्राण कर ले की इंसान की तरह जीना है तो , यह हाल ना हो..
ऑल इंडिया ब्लॉगर्स एसोसियेशन ALL INDIA BLOGGERS' ASSOCIATION
ब्लॉगर्स बन्धुवों !
आप सभी को हर्ष और बधाई के साथ यह सूचना देना चाहता हूँ कि LBA अपनी सफलता के उस मुक़ाम तक आ चुका है कि इसकी सदस्यता संख्या अपने चरण तक पहुँच चुकी है और जो ब्लॉगर्स बन्धु इससे जुड़ने की इच्छा रख रहे हैं और जिनके मेल मुझे मिल रहे हैं उसको मद्देनज़र रखते हुए नयी सदस्यता के इच्छुक ब्लॉगर्स को एक और भी शक्तिशाली और नया मंच का गठन आज किया जा रहा है जिसका नाम है 'ऑल इंडिया ब्लॉगर्स असोसिएशन' अर्थात AIBA ! इस मंच का हिस्सा सभी भारतीय बन सकते है, फ़िर चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने में रह रहें हों !!!
क्या करियेगा..दुनिया पटी पड़ी है दुखियारों से.
ऐ तो कटु सत्य और दिल को दुखा भी गया मगर जब तक देश के कर्णधार इनके बारे मे नही सोचेंगे सिर्फ़ आप और हम जैसे कुछ लोगो के करने से कुछ नही होगा इसके लिये तो सरकार को ही जागृत करना पडेगा।
दोषी है समाज जहाँ दूसरों की बारे मैं सोंचने का वक़्त नहीं. फ़र्ज़ हर इंसान का है, जिसको भगवान् ने दया पुरस्कार मैं दी है, की ग़रीबों की फ़िक्र करे. अपना पेट तो कुत्ता भी पाल लेता है, इंसान वही है जो दूसरों की फ़िक्र करे. नेता बोलेगा मरने दो सालों को. हर इंसान प्राण कर ले की इंसान की तरह जीना है तो , यह हाल ना हो..
waqa drdnaak !!!!1