मेरे परिवार के सम्मानित सदस्यों आप सबको मेरा प्रणाम. जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे यह पद सौंपने का निर्णय परिवार द्वारा लिया गया है मैं उसको तहेदिल से स्वीकार करती हूँ. इसको संभाल कर मैं परिवार की मुखिया नहीं बन रही हूँ बल्कि आप सबकी सहभागी बनते हुए आपसे अपने इस मंच को समृद्ध और निष्पक्ष बनाये रखने में सहयोग की अपेक्षा करती हूँ.
LBA सिर्फ उ. प्र. में सीमित ब्लॉग नहीं है - हम विशाल भारत के निवासी है और इसमें मैं ब्लॉग जगत के वृहत परिवार के सभी सदस्यों को आमंत्रित करती हूँ.
वैसे तो इस बारे में संयोजक जी ने घोषणा के साथ ही बहुत कुछ स्पष्ट कर दिया है फिर भी मैं सभी सदस्यों से करवद्ध प्रार्थना करती हूँ कि इस परिवार में ऐसा वातावरण दुबारा उत्पन्न न हों , जिसके फलस्वरूप माननीय रवींद्र प्रभात जी ने पद त्यागा है. अपने दूसरों के प्रति, आस्था के प्रति या फिर मूल्यों के प्रति आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला पुनः नहीं बनना चाहिए.
हमें अपने परिवार में सौहार्द एवं सद्भावना बनाये रखना है और ये तभी संभव है जब हम आप सब इसके लिए कटिबद्ध मिलेंगे.
धन्यवाद !
rekha ji aapko bahut bahut badhai.aapke netratva me LBA din dooni rat chaugni taraqqee kare aisee hi meri shubhkamna hai..
hardik badhai
आपको बढ़ाई, पर मैं देख रहा हूँ, कि जैसा वातावरण यहाँ उत्पन्न हुआ था ठीक वैसा ही IBA के साथ भी होगा क्यूंकि ना तो LBA ने ऑर ना ही IBA में कोई नियम बनाये गए हैं, मैंने देखा है जिसका जो मन करता है वो यहाँ लिखता है, कुछ लेखक तो अपने ब्लॉग ऑर यहाँ पर एक ही लेख लिखते हैं- जो पूरी तरह से गलत है
उम्मीद है आप कुछ नियम बनायेंगी|
agree with rekha jee.
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ !
शालिनी जी, अना जी. सलीम भाई और अनवर भाई आपको बहुत बहुत धन्यवाद .
Learn by watch आपकी बात का पूरा ख्याल रखूंगी और आप सबसे मेरी ये ही गुजारिश है कि आप जो सुझाव देना चाहें निःसंकोच देन इसको बेहतर बनने में आपका सहयोग अपेक्षित है.
यह कहां पता चला कि आखिर रवीन्द्र जी ने पद क्यों त्यागा....
badhai, swagat
rekha ji aapko bahut -bahut badhaee and shubhkamna.
meenakshi srivastava
meenugj81@gmail.com
शुभकामनाएँ
हरीश जी, मीनाक्षी जी और समीर जी बहुत बहुत धन्यवाद.