---:चन्दौसी का भव्य सरस्वती मन्दिर:---
(डॉ. कृष्ण कुमार "बेदिल" )
उत्तर प्रदेश के सम्भल ज़िले में (पूर्व जिला मुरादाबाद) में एक छोटा सा लेकिन बहुत खूबसूरत शहर है 'चन्दौसी'। चन्दौसी का पुराना नाम चाँदसी था और इसे मिनी बृंदावन कहा जाता है क्योंकि यहाँ हर गली में एक मंदिर अवश्य है। बंजारों द्वारा बसाए हुए इस शहर की परिधि में आठ द्वार थे जो शहर के प्रवेश द्वार थे। विकास के इस युग मे शहर इन द्वारों की सीमाओं को लांघ कर आगे निकल चुका है। सन 1904 में स्थापित यहाँ का एस एम कॉलिज बहुत प्रसिद्ध है जहाँ से दो राज्यपाल भगवान सहाय और विष्णु सहाय और अज्ञेय जी,दुष्यंत कुमार,डॉ नागेंद्र, सुंदर लाल कुकरेजा, राम अवतार त्यागी,उर्मिलेश शंखधार, डॉ कुंवर बेचैन जैसे अनेक साहित्यकार शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं।
बात 1930 के दशक की है।यहाँ साहू महीलाल रुस्तगी जी का धनाढ्य और संभ्रांत परिवार निवास करता था। साहू महीलाल रुस्तगी जी समाज सेवक होने के साथ साथ माँ सरस्वती के उपासक थे।माँ शारदे की प्रेरणा से उन्हें विचार आया कि चन्दौसी में एक सरस्वती मंदिर का निर्माण कराया जाये।बात 1937 की है। विचार आने की देर थी ,फव्वारा चौक पर साहू महीलाल बिल्डिंग निर्माणाधीन थी, उसी में धरातल पर एक भव्य सरस्वती मन्दिर का निर्माण हुआ,जिसमे आज तक निरन्तर पूजा अर्चना होती है। मंदिर में केंद्र में सरस्वती जी की भव्य प्रतिमा के दाएं,बाए लक्ष्मी जी और दुर्गा जी की प्रतिमाएं भी स्थापित हैं। प्रति वर्ष बसंतपंचमी को एक भव्य आयोजन होता है।पहले झांकियां भी निकलती थी और पांच दिन तक मन्दिर की विशेष सजावट होती थी,जो कालांतर में बंद हो गयीं। 1955 में टाइम्स ऑफ इंडिया के सर्वे के अनुसार भारत वर्ष में नौ सरस्वती मन्दिर थे जिसमें नवां स्थान चन्दौसी के सरस्वती मन्दिर का था।
साहू महीलाल रुस्तगी जी के पौत्र वयोबृद्ध साहू सरस्वती प्रसाद रुस्तगी जी ने यह सब जानकारी देते हुए बताया कि "मन्दिर के निर्माण के समय ही उनका जन्म हुआ था इसलिए ही दादा जी ने उन्हें सरस्वती का प्रसाद समझ कर उनका नाम "सरस्वती प्रसाद " रखा था।" स्वयं सरस्वती प्रसाद रुस्तगी जी भी अपने नाम के अनुसार साहित्य प्रेमी,समाजसेवी और दयालु स्वभाव के व्यक्ति हैं,वर्तमान में वो पहाड़ों की रानी मसूरी में माल रोड पर होटल "स्पर्श" के मालिक है और गर्मियों में वहीं निवास करते हैं।उनके होटल में साहित्यकारों को पूरी सुविधा और सम्मान मिलता है।
0 पाठकों ने अपनी राय दी है, कृपया आप भी दें!