कथनी-करनी का नहीं, मिटा सके गर भेद
निश्चय मानें अंत में, करना होगा खेद
निश्चय मानें अंत में, करना होगा खेद
*
रवि शशि जैसा लग रहा, उषा गुलाबी पीत
धुआँ-धुआँ चहुँ ओर है, गीत गुँजाती शीत
रवि शशि जैसा लग रहा, उषा गुलाबी पीत
धुआँ-धुआँ चहुँ ओर है, गीत गुँजाती शीत
*
मुक्तक
मुक्तक
शून्य से प्रगटे स्वयंभू, कहो कण-तृण या कि कंकर
नष्ट कर शंकाएँ सारी, शक्ति वरकर दे रहे वर
काट सर जोड़ा तभी हर विघ्न हर विघ्नेश पुजते
गुप्त था जो चित्र प्रगटा, हुए खुद परमात्म अक्षर
*
मन की भी ऑंखें होती हैं आँख मूँदकर देखो तो
अदिख दिखेगा आसानी से, लेख सको तो लेखो तो
अंतरिक्ष है मन, भावों की बहा नर्मदा, मौन रहो
आवेगों को संवेगों से मुक्त करो, मत व्यर्थ तहो
*
नृत्य-गायन वन्दना है, प्रार्थना है, अर्चना है
मत इसे तुम बेचना परमात्म की यह साधना है
मर्त्य को क्यों करो अर्पित, ईश को अर्पित रहे यह
राग है, वैराग है, अनुराग कि शुभ कामना है
*
आस का, विश्वास का हम, नित नया सूरज उगायें
दूरियों को दूर कर दें, हाथ हाथों से मिलायें
ताल के सँग झूम ले मन, नाद प्राणों में समाये
पूर्ण हों अद्वैत को वर, विहँस मन नाच गायें
*
नष्ट कर शंकाएँ सारी, शक्ति वरकर दे रहे वर
काट सर जोड़ा तभी हर विघ्न हर विघ्नेश पुजते
गुप्त था जो चित्र प्रगटा, हुए खुद परमात्म अक्षर
*
मन की भी ऑंखें होती हैं आँख मूँदकर देखो तो
अदिख दिखेगा आसानी से, लेख सको तो लेखो तो
अंतरिक्ष है मन, भावों की बहा नर्मदा, मौन रहो
आवेगों को संवेगों से मुक्त करो, मत व्यर्थ तहो
*
नृत्य-गायन वन्दना है, प्रार्थना है, अर्चना है
मत इसे तुम बेचना परमात्म की यह साधना है
मर्त्य को क्यों करो अर्पित, ईश को अर्पित रहे यह
राग है, वैराग है, अनुराग कि शुभ कामना है
*
आस का, विश्वास का हम, नित नया सूरज उगायें
दूरियों को दूर कर दें, हाथ हाथों से मिलायें
ताल के सँग झूम ले मन, नाद प्राणों में समाये
पूर्ण हों अद्वैत को वर, विहँस मन नाच गायें
*
३-१-२०१७
0 पाठकों ने अपनी राय दी है, कृपया आप भी दें!