कायदे से कायदों को तोड़ते रहे
रास्तों को हम हमेशा मोड़ते रहे
साथ जो चलते रहे उनका शुक्रिया
जो न आये उन्हें हँसकर छोड़ते रहे
*
बनाकर खुद तोड़ते कानून जो
चाँद को कहते रहे हैं मून जो
वे नहीं हैं देश-भाषा के सगे
भरे हैं पानी न रग में खून वो
*
पढ़ा कायदा उर्दू का बोलें इंग्लिश
भूल व्याकरण है जुबान पर अब हिंग्लिश
नहीं किसी के सगे, यार मतलब के हैं
स्वार्थ सधे तो जूते पर कर दें पोलिश
*
२५-२-२०२१
0 पाठकों ने अपनी राय दी है, कृपया आप भी दें!