संजीव
*
यात्रा में चंदा दिखा, पूनम आई संग
सद्आनंद मिला अमित, देख रश्मि का रंग
सुषमा देख मगन हुए, पूज शिवानी मौन
यात्रा में चंदा दिखा, पूनम आई संग
सद्आनंद मिला अमित, देख रश्मि का रंग
सुषमा देख मगन हुए, पूज शिवानी मौन
गीता छंद सुमिर सलिल, पूछे यात्री कौन
तन या मन? अंजू कहे 'दोनों आए साथ'
तन रुक जाता आत्म का पकड़ न सकते हाथ
मनोरमा यात्रा अगर आप न पालें मोह
खाली हाथ रखें विहँस खुद से करें न द्रोह
*
२६-२-२०२१
0 पाठकों ने अपनी राय दी है, कृपया आप भी दें!