आज अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस(International day of democracy) है। यह दिवस एक वैश्विक पालन ही है जो मौलिक मानव अधिकार, सुशासन एवं शांति की आधारशिला के रूप में लोकतंत्र के महत्व को रेखांकित करता है।
इस दिवस के अस्तित्व का श्रेय 'लोकतंत्र पर सार्वभौमिक घोषणा' (Universal Declaration of Democracy) को जाता है जिसे 15 सितंबर 1997 को अंतर्- संसदीय संघ (IPU) द्वारा स्वीकार किया गया था जो कि एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जिसमें विभिन्न देसों की संसदों के प्रतिनिधि होते हैं।
8 नवंबर 2007 को IPU के सुझाव पर संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा ने सर्वसम्मति से 'अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस' 15 सितंबर को मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया jजिसका शीर्षक था- " नये अथवा वर्तमान लोकतंत्रों को बढ़ावा देने और समेकित करने के लिये सरकारों के प्रयासों का संयुक्त राष्ट्र प्रणाली द्वारा समर्थन।"
सर्वप्रथम 2008 में 'अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस' को मनाया गया और तबसे यह दिवस लोकतांत्रिक मूल्यों और सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का एक वार्षिक अवसर बन गया।
अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस 2023 की थीम है "Empowering the next generation"। यह दिवस मात्र औपचरिकता नहीं बल्कि एक आव्हान है जो मानवाधिकारों की रक्षा, नागरिक जुड़ाव को बढ़ावा देने और दुनिया भर में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने में लोकतंत्र के महत्व को रेखांकित करता है। यह प्रत्येक लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिये आत्म- मूल्यांकन का भी दिवस है।
0 पाठकों ने अपनी राय दी है, कृपया आप भी दें!