आगामी 7 मई को लखनऊ में विधानसभा के ठीक सामने सहकारिता भवन के भव्य हाल में होने वाला है देश के जानेमाने बुद्धिजीवी वर्ग के प्रमुख लोगों और मीडिया के समक्ष ब्लॉगरों का सम्मान.
लखनऊ ब्लॉगर्स एसोशियेशन के तत्वाधान में आयोजित हो रहे ब्लॉगर्स सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान दिया जायेगा. सबसे ख़ास बात है कि इसमें ब्लॉगर्स को किसी वर्ग विशेष के रूप में सम्मान न देकर एक क्रियाशील ब्लॉगर के रूप में ही सम्मान दिया जाएगा.
लखनऊ ब्लॉगर्स एसोशियेशन के तत्वाधान में आयोजित हो रहे ब्लॉगर्स सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह के साथ सम्मान दिया जायेगा. सबसे ख़ास बात है कि इसमें ब्लॉगर्स को किसी वर्ग विशेष के रूप में सम्मान न देकर एक क्रियाशील ब्लॉगर के रूप में ही सम्मान दिया जाएगा.
इस सम्मान समारोह में देश के जानेमाने मीडियाकर्मी व प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहेंगे जिनमें प्रमुख हैं:::
- जनाब अज़ीज़ बर्नी-ग्रुप एडिटर-राष्ट्रीय सहारा उर्दू
- जनाब मनोहर लाल शर्मा (पूर्वमंत्री, उत्तराखंड सरकार)
- एडवोकेट ममतेश शर्मा (वरिष्ठ कांग्रेसी नेता)
- नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी (मंत्री, बसपा सरकार)
- चीफ़ जस्टिस एस. एच. अब्बास रज़ा
- जनाब अब्दुल रशीद फ़िरंगी महली
- स्वामी लक्ष्मी नारायण शंकराचार्य जी
- मौलाना मुहम्मद फुरकान क़ासमी-इमाम शाही मस्जिद चांदनी चौक दिल्ली
- अनवर जलालपुरी- चैयरमैन, मदरसा अरबी फारसी बोर्ड
- सुनील सीतापुरी (वरिष्ठ फिल्म लेखक व बुद्धिजीवी)
- इंजीनियर सतीश चाँद गुप्ता (लेखक)
- रणवीर राणा (पूर्व विधायक)
मध्यकाल में लज़ीज़ भोजन के साथ ही शुद्ध पेय व शीतल पेय पदार्थ की व्यवस्था की गयी है.
---
लखनऊ ब्लॉगर्स एसोशियेशन के सभी सदस्यों सहित देश के सभी ब्लॉगर्स से अनुरोध है कि वे इस कार्यक्रम में आयें और निरपेक्ष रूप से ब्लॉगर्स के सम्मान के इस कार्यक्रम को सफ़ल बनायें. सभी के हक़ को समझते हुए व सभी को गले लगाते हुए सर्वश्री रविन्द्र प्रभात जी को सादर आमंत्रित करता हूँ कि वे आयें और इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में योगदान करें. वहीँ लखनऊ के ज़ाकिर अली 'रजनीश' जी, सुमन जी, जनाबे आली अरविन्द मिश्रा जी, डॉ. श्याम गुप्ता जी, रेखा श्रीवास्तव जी, महफूज़ अली भाई, सलीम अख्तर सिद्दीक़ी, सर्वात एम् साहब, कवि सुधीर गुप्ता जी, प्रबल प्रताप जी, हरीश भाई, मिथिलेश भाई, शाहनवाज़ भाई, ज़ीशान ज़ैदी साहब आदि सहित सभी ब्लॉगर्स को सादर आमंत्रित किया जा रहा है.
कार्यक्रम की रूप रेखा
दिनांक 7 मई 2011 को समय सुबह 10 बजे से 1 :30 दोपहर एवं 2:00 बजे से 5:00 शाम तक
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें::: 9838659380 (सलीम ख़ान)
सलीम भाई,
आपने केवल कुछ लोगों के नाम लिखे और बाकी पूरी ब्लोगर बिरादरी के नाम नदारत हैं... क्या बाकियों को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है?
'आदि सहित सभी ब्लॉगर्स को सादर आमंत्रित किया जा रहा है.'
क्या बात है सलीम अंकल ! आप तो सभी ब्लॉगर्स को बुला रहे हैं , लगता है आपके दिल की तरह यह प्रोग्राम भी बड़ा ही होगा और हो भी क्यों न ?,
आप बड़े ब्लॉगर जो ठहरे .
आपको बहुत बहुत मुबारकबाद .
सलीम भाई कार्यक्रम के लिए बहुत बहुत मुबारकबाद ! अल्लाह इस प्रोग्राम को कामयाब करे ।
aapka yah prayas safal ho yahi shubhkamna hai.
नेता भी आ रहें हैं तो हम ब्लोगेर का क्या कम/?
आज ५ तारीख हैं २ दिन पहले पता चला तो गरीब आदमी तत्काल का टिकेट कैसे ले पायेगा..
जनाब अब्दुल रशीद फ़िरंगी महली साहब की बातें सही लगती हैं जितना सुना है..ये एक अच्छा निर्णय है मगर नेता लोग जय हो ..
जय श्री राम..भगवन आप के कार्य में सफलता दें
सलीम भाई,
ऐसे कार्यक्रम के बारे में कम से कम एक सप्ताह पूर्व सूचित करना चाहिए था. मैं अभी दिल्ली में ही हूँ और ९ मई की सुबह कानपुर पहुँच रही हूँ. चाहते हुए भी शामिल होने की कोई सूरत समझ नहीं आ रही है .
शुभ कामनाएँ...
बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
हम भी आ सकते हैं क्या?
सलीम भाई!
आयोजन की सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं।
सद्भावी -डॉ० डंडा लखनवी
salim ji...
aapne aayojan ki tareekh itni jaldi kaise rakh di...
main aaj tak aise kisi aayojan me shamil nahi hua hoon... par meri dili tamanna thi ki main bhi aapke aayojan me aaun... par itni jaldi to mujhe na to koi ticket milega or na hi main aa paunga kyonki 7 may ko or bhi kuch kaam me main vyast hoon...
fir bhi tah-e-dil se aapko shubhkamnayen dena chahta hoon ki aapka karyakram safal ho...
सलीम भाई, सलाम वालेकुम। ब्लॉगरों के सम्मान कार्यक्रम के लिए निःसंदेह आप बधाई के पात्र हैं। आपने मुझे आमंत्रित किया इस हेतु आपका हार्दिक धन्यवाद्। मेरा आना संभव नहीं हो सकेगा क्योंकि 7 मई से 22 मई 2011 तक मेरा कार्यक्रम पहले से ही तय हो चुका है। मेरी मानसिक रूप से अप्रत्यक्ष उपस्थिति को अपने कार्यक्रम के लिए मान्य करें। आपके इस कार्यक्रम की सफलता के लिए आपको पूर्व में ही ढेरों हार्दिक शुभकामनाएँ। दो सुझाव देना चाहता हूँ कृपया विचार करें।
पहला सुझाव: कार्यक्रम की रूपरेखा बनाते समय तिथि की जानकारी कम से कम पंद्रह दिन पहले और यदि संभव हो तो एक महीने पहले ब्लॉग पर पोस्ट के माध्यम से दी जाए साथ ही संबंधित कार्यक्रम के लिए सुझाव भी आमंत्रित करें ताकि कार्यक्रम अच्छे से अच्छा हो सके (सुझाव मान्य किए जाएँ यह आवश्यक नहीं है) किंतु कुछ सुझाव उपयोगी भी हो सकते हैं। इस बात का ध्यान रखने का प्रयास भी होना चाहिए कि कार्यक्रम में दूर-दूर से लोग आते हैं। किसी नौकरी वाले भाई को छुट्टी न लेना पडे या कम छुट्टी में ही काम चल जाए इसके लिए आवश्यक होगा कि कार्यक्रम शनिवार को सांयकाल के समय हो जिससे दूर वाला व्यक्ति समय से कार्यक्रम में पहुँच सके। किसी विशेष पर्व या जयंती आदि के लिए यह बात मान्य नहीं है।
दूसरा सुझाव: प्रत्येक ब्लॉगर का आना संभव नहीं हो पाता इसलिए जो ब्लॉगर नहीं आ पा रहे हैं और LBA से जुडें हैं साथ ही LBA पर लिखते भी हैं और उनके पास LBA की सदस्यता है उन्हें डाक के माध्यम से एक "प्रमाण-पत्र" 7 से 10 दिन के अंदर भेजा जा सके ऐसी व्यवस्था हो तो उत्तम रहेगा। इससे LBA का प्रचार भी होगा और LBA से जुडे ब्लॉगर्स प्रोत्साहित भी होंगे।
निवेदन: मेरे किसी भी सुझाव को कोई भी व्यक्ति अन्यथा नहीं समझना क्योंकि सुझाव देना एक स्वस्थ परम्परा है और उनको मान्य करना स्थिति और परिस्थिति के ऊपर निर्भर करता है।
धन्यवाद...आमन्त्रण के लिये..
---मैं ७ तक लखनऊ से बाहर था...
व्यस्तता के कारण ना पहुँच सकने का खेद है.
सलीम भाई सच बात कहें नहीं बता देते आप की प्रोग्राम कोई और रखा था आप मजे ले रहे थे, भैया अप्रैल न सही मई में ही लोंगो को बेवकूफ बना रहे थे, आखिर अनवर भाई पोल खोल रहे है. की ढाई लाख का खर्च आया आदि आदि.