
असली मालिक तो हम हैं - विनोद तेजयान
रविवार को सहारनपुर में आरक्षण बचाओ रैली मे रविदास छात्रावास में दलित समाज के विभिन्न कर्मचारी, सामाजिक, धार्मिक, शिक्षक संगठनों के सदस्य उमड़ पड़े । दोपहर को यह जन सैलाब संविधान और आरक्षण समर्थक नारे लगाता हुए कलेक्टरेट की और कूच कर गया । इससे पहले संत रविदास छात्रावास में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त विनोद तेजयान ने कहा कि "हम बौद्ध हैं और यह देश सम्राट अशोक का है ।असली मालिक तो हम ही हैं । बाकी मनुवादी तो विदेशी हैं "उन्होने कहा कि "आरक्षण व्यवस्था महात्मा गाँधी और बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के बीच 1932 मे हुए पूना पैक्ट के तहत लागू हुआ है । इससे किसी प्रकार की छेड़छाड़ नही होनी चाहिए यदि एक माह के भीतर इस विषय पर उचित कार्यवाही नही हुई तो समाज आरपार की लड़ाई छेड़ने पर मजबूर होगा" । अन्य वक्ताओं ने भी अपनी पीड़ा को आक्रामक रूप मे व्यक्त किया ।
Read More