
लखनऊ ब्लोगर एसोसिएशन पर विवादित पोस्टों का वहिष्कार होगा--------मिथिलेश
लखनऊ ब्लोगर एसोसिएशन ब्लोग से जुड़े कुछ लोग इस प्लेटफार्म का उपयोग तुच्छी वाहवाही पाने के लिए कर रहे हैं । उन्हे लगता है कि वे लगातार धर्म पर पोस्ट लिखकर , विवादित पोस्ट लिखकर ही लोकप्रियता पा सकते है । इसलिए आप लोगों से मेरा विनम्र निवेदन है कि आप लोग ऐसे लेखों का वहिष्कार करेंगे तथा उसपर कमेंट नहीं करेंगे । ये ब्लोग प्लेटफार्म हिन्दी ब्लोगिंग को सार्थक कदम की ओर ले जाने कि लिए बना है नाकि धार्मिक उन्माद के लिए । तो आईये हम इस ब्लोग पर एक साथ मिलकर ऐसे पोस्टों का विरोध करें जो किसी धर्म के खिलाफ या किसी व्यक्ति विशेष को लेकर लिखी गई हो ।
Read More