क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में 74,563 ब्लॉगर्स है? Do you know, how many BLOGGERS in Uttar Pradesh???
उत्तर प्रदेश ही एक ऐसा प्रदेश है जिसने भारत को सबसे ज़्यादा प्रधानमंत्री दिए हैं. उत्तर प्रदेश ही वह प्रदेश है जहाँ सबसे ज़्यादा सक्रीय ब्लॉगर्स रहते हैं! उत्तर प्रदेश मात्र ब्लॉगर्स ही नहीं रहते बल्कि यह ब्लोगिंग का सिरोधार्य है, ब्लोगिंग का केंद्र है!!! आज हम जानने की कोशिश करेंगे कि उत्तर प्रदेश कुल कितने ब्लॉगर्स हैं? यह आंकंदा मैंने जुटाया है ब्लागस्पाट के प्लेटफोर्म से:::
अगर हम ब्लागस्पाट पर उत्तर प्रदेश के ब्लॉगर्स को खोजते हैं तो पाते हैं कि---
यदि हम "UP" सर्च करके ब्लॉगर्स की खोज करते हैं तो पाते हैं कि 41,500 ब्लॉगर्स हैं
"UTTAR PRADESH" सर्च करने पर कुल 31,500 ब्लॉगर्स पाते हैं,
और "उत्तर प्रदेश" सर्च करने पर कुल 1,300 ब्लॉगर्स हैं.
इसके अतिरिक्त "UTTARPRADESH" सर्च करके खोजते हैं तो हमें 233 ही ब्लॉगर्स मिलते हैं.
वहीँ अगर हम "उत्तरप्रदेश" से खोज करते हैं तो मात्र 25 ब्लॉगर्स मिलते हैं.
अरे ये क्या अगर "यूपी" सर्च करने पर तो मात्र 5 ही ब्लॉगर्स मिले !!!!
इस तरह से हमें पाता चलता है UP में सबसे ज़्यादा ब्लॉगर्स रहते हैं और यूपी में सबसे कम !!!!!
खोज करने की अलग अलग तरीके को अपनाने की मुख्य वजह है कि हम यूपी वाले अपने उत्तर प्रदेश को अलग अलग तरह से लिखते हैं.
इस तरह से अगर हम कुल टोटल करते हैं तो जोड़ आता है =74,563
उत्तर प्रदेश में कुल 74,563 ब्लॉगर्स रहते हैं!
तो पोस्ट बेहद संक्षिप्त मगर सन्देश बहुत ही वृहद !!! मगर एक सवाल है इनमें से कितने ब्लॉगर्स है जो लखनऊ ब्लॉगर्स असोसिएशन से नहीं जुड़े हैं ?????????????????
श्री रविन्द्र प्रभात जी (अध्यक्ष, लखनऊ ब्लॉगर्स असोसिएशन) से मैं आग्रह करता हूँ कि वे हमारी विनती को अपनी परिकल्पना की ध्यान सूचि में लाने की ज़हमत अता फरमाएं.
इति श्री!!!!!!!!