सलीम ख़ान हमेशा 'भगवा रंग' के वस्त्र ही क्यूँ पहनते हैं? कोई बताएयेगा मुझे प्लीज़?: EJAZ AHMAD IDREESI
एक बात मुझे समझ न आ सकी तो सोचा आपसे शेयर करके कुछ मशविरा ले लूं. ब्लॉग जगत के इस चर्चित ब्लॉगर के फ़ोटो को आप गॉर से देखिये. सिलसिलेवार उनका फ़ोटो मैं यहाँ प्रदर्शित कर रहा हूँ, यह सब फ़ोटो मुझे उनके ब्लॉग से ही प्राप्त हुए हैं.
फ़ोटो संख्या (एक)
फ़ोटो संख्या (दो)
फ़ोटो संख्या (तीन)
आपको फ़ोटो देख कर कुछ समझ आया? ये अलग अलग समय की सलीम ख़ान नामक ब्लॉगर की तस्वीरें हैं. मुझे ये समझ नहीं आया कि वो हमेशा 'भगवा रंग' ही क्यूँ पहनते हैं? और तो और हर फोटो में रंग और गहरा होता जा रहा है. अरे अगर सुरेश चिपलूनकर या महफूज़ भाई जैसे लोग पहनते या मैं पहनता तो कुछ तर्क बनता भी!?